कुल्लू: जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाना के तहत आने वाले डोहलूनाला में पुलिस ने एक कार से 46 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. पुलिस ने चिट्टे की इस खेप के साथ पंजाब में हत्या के मामले में शामिल आरोपी, नग्गर एरिया में मुख्य चिट्टा सप्लायर सहित तीन को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, कार को भी जब्त किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस ने डोहलूनाला में टोल प्लाजा के पास नाका लगाया था. इस दौरान पुलिस ने एचपी 05-1637 हुंडई ब्लैक ईऑन कार को तलाशी के लिए रोका. रजत वर्मा निवासी गांव दवाड़ा, पतलीकूहल, चरनजीत सिंह निवासी फेज एक गरा रोड, पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 7, जालंधर, पंजाब और अर्चित सूद निवासी गांव शिम, पतलीकूहल से 46 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है.
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि अभियुक्त रजत पतलीकूहल और नग्गर क्षेत्र में चिट्टे का एक प्रमुख सप्लायर है. इस क्षेत्र में आरोपी चिट्टा सप्लाई कर रहा था. पुलिस आरोपी की गतिविधियों पर नजर रख रही थी.
ये भी पढ़ें- कुल्लू की सैंज घाटी में भीषण अग्निकांड, तीन मंजिला मकान जलकर राख