ETV Bharat / state

डोहलूनाला में एक व्यक्ति से 46 ग्राम चिट्टा बरामद, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज - डोहलूनाला में चरस तस्कर गिरफ्तार न्यूज

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि अभियुक्त रजत पतलीकूहल और नग्गर क्षेत्र में चिट्टे का एक प्रमुख सप्लायर है. इस क्षेत्र में आरोपी चिट्टा सप्लाई कर रहा था. पुलिस आरोपी की गतिविधियों पर नजर रख रही थी.

drug smuggler arrested in Dohlunala, डोहलूनाला में चरस तस्कर गिरफ्तार न्यूज
डोहलूनाला में एक व्यक्ति से 46 ग्राम 'चिट्टा' बरामद
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 10:35 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाना के तहत आने वाले डोहलूनाला में पुलिस ने एक कार से 46 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. पुलिस ने चिट्टे की इस खेप के साथ पंजाब में हत्या के मामले में शामिल आरोपी, नग्गर एरिया में मुख्य चिट्टा सप्लायर सहित तीन को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, कार को भी जब्त किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस ने डोहलूनाला में टोल प्लाजा के पास नाका लगाया था. इस दौरान पुलिस ने एचपी 05-1637 हुंडई ब्लैक ईऑन कार को तलाशी के लिए रोका. रजत वर्मा निवासी गांव दवाड़ा, पतलीकूहल, चरनजीत सिंह निवासी फेज एक गरा रोड, पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 7, जालंधर, पंजाब और अर्चित सूद निवासी गांव शिम, पतलीकूहल से 46 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है.

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि अभियुक्त रजत पतलीकूहल और नग्गर क्षेत्र में चिट्टे का एक प्रमुख सप्लायर है. इस क्षेत्र में आरोपी चिट्टा सप्लाई कर रहा था. पुलिस आरोपी की गतिविधियों पर नजर रख रही थी.

ये भी पढ़ें- कुल्लू की सैंज घाटी में भीषण अग्निकांड, तीन मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू: जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाना के तहत आने वाले डोहलूनाला में पुलिस ने एक कार से 46 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. पुलिस ने चिट्टे की इस खेप के साथ पंजाब में हत्या के मामले में शामिल आरोपी, नग्गर एरिया में मुख्य चिट्टा सप्लायर सहित तीन को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, कार को भी जब्त किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस ने डोहलूनाला में टोल प्लाजा के पास नाका लगाया था. इस दौरान पुलिस ने एचपी 05-1637 हुंडई ब्लैक ईऑन कार को तलाशी के लिए रोका. रजत वर्मा निवासी गांव दवाड़ा, पतलीकूहल, चरनजीत सिंह निवासी फेज एक गरा रोड, पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 7, जालंधर, पंजाब और अर्चित सूद निवासी गांव शिम, पतलीकूहल से 46 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है.

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि अभियुक्त रजत पतलीकूहल और नग्गर क्षेत्र में चिट्टे का एक प्रमुख सप्लायर है. इस क्षेत्र में आरोपी चिट्टा सप्लाई कर रहा था. पुलिस आरोपी की गतिविधियों पर नजर रख रही थी.

ये भी पढ़ें- कुल्लू की सैंज घाटी में भीषण अग्निकांड, तीन मंजिला मकान जलकर राख

Intro:46 ग्राम चिट्टा संग 3 आरोपी गिरफ्तार
1 युवक पर हत्या का मामला भी दर्जBody:





जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाना के तहत आने वाले डोहलूनाला में पुलिस ने एक कार से 46 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस ने चिट्टे की इस खेप के साथ पंजाब में हत्या के मामले में शामिल आरोपी, नग्गर एरिया में मुख्य चिट्टा सप्लायर सहित तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कार को भी जब्त किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस ने डोहलूनाला में टोल प्लाजा के पास नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस ने एचपी 05-1637 हुंडई ब्लैक ईऑन कार को तलाशी के लिए रोका। रजत वर्मा पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव दवाड़ा, पतलीकूहल, चरनजीत सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी फेज एक गरा रोड, पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 7, जालंधर, पंजाब और अर्चित सूद पुत्र सतीश कुमार सूद निवासी गांव शिम, पतलीकूहल से 46 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है। पुलिस पूछताछ करने पर यह पाया गया कि इसमें अभियुक्त रजत पतलीकूहल और नग्गर क्षेत्र में चिट्टे का एक प्रमुख सप्लायर है। इस क्षेत्र में आरोपी चिट्टा सप्लाई कर रहा था। पुलिस आरोपी की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। अन्य आरोपी चरणजीत जालंधर में एक हत्या के मामले में शामिल था। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की। Conclusion:




उन्होंने कहा कि पुलिस ने डोहलूनाला टोल प्लाजा के पास एक कार से 46 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। कहा कि नशे की सप्लाई में इस्तेमाल कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ चल रही है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.