कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू के अधिकारियों द्वारा कुल्लू जिला के मुख्यालय ढालपुर सहित अन्य बाजारों में फलों, सब्जियों, मेडिकल और किराना दुकानों के बाहर डिस्टेंस सर्कल बनाने शुरू कर दिए है. जिससे लोगों में सामान खरीदने के लिए खड़े होने पर उचित डिस्टेंस बना रहेगा.
जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इसके साथ ही प्रशासन ने बाजार खुला रखने के आर्डर में भी बदलाव किया है. अब जिला कुल्लू में सिर्फ 3 घंटे आवश्यक सामान की दुकानें खुली रहेंगी. वहीं, पुलिस प्रशासन की तरफ से भी लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना दी जा रही है.
नगर परिषद कुल्लू के जेई जीवानंद के अनुसार कुल्लू जिला प्रशासन ने नगर परिषद को कर्फ्यू के दौरान खुले रहने वाली दुकानों के बाहर डिस्टेंस सर्कल बनाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर एक मीटर की दूरी में खड़े होकर ही सामान खरीदें.
जिला प्रशासन की ओर से अब सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक बाजार में आवश्यक दुकानें खुली रखने के आदेश जारी हुए हैं. वहीं, लोगों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वह कम से कम घरों से बाहर निकले और डिस्टेंस सर्कल का पालन करते ही दुकानों से सामान खरीदें.
ये भी पढ़ें: 26 और 27 मार्च को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी