कुल्लू: उपमंडल बंजार को लारजी से जोड़ने वाला धामण पुल एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके चलते यहां से भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है. वहीं, कुल्लू पुलिस ने भी पुलिस के जवानों को यहां पर तैना किया है.
बारी-बारी यहां से हल्के वाहनों को ही भेजा जा रहा है. इससे पहले भी यह पुल पहले भी कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है. इसके चलते बंजार व आनी की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. अबकी बार पुल में लगी दो गाडर टूटने से यह क्षतिग्रस्त हो गया है. कोई बड़ा हादसा न हो. इसलिए एहतियात के तौर पर इस पुल को बंद कर दिया गया है. पुल से आवाजाही ठप होने के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थायी समाधान न किए जाने को लेकर लोगों में रोष है. यातयात के लिए पुल बंद होने से यहां एक दर्जनों गाड़ियां भी फंसी रही, जबकि बंजार की तरफ जाने वाली बसों को भी ट्रांसमिट करके भेजा जा रहा है. हालांकि पुल बंद होने की खबर के बाद कई लोग बालीचौकी, पंजाई होकर थलौट पहुंच रहे हैं. ऐसे में उन्हें 30 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि लोहे वाले पुल की जगह कंक्रीट का पुल बनाया जाए. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इससे पहले भी पुल से वाहनों की आवाजाही ठप होने से लोग परेशान हुए हैं. इस संबंध में एनएच 305 के सहायक अभियंता बंजार टहल सिंह शर्मा ने कहा कि धामण पुल को यातायात के फिलहाल बंद कर दिया गया है. क्षतिग्रस्त हुए हिस्से को ठीक करने के लिए मेकेनिकल टीम को बुलाया गया है. पुल से जल्द यातायात बहाल करने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें- सोलन: CRI कसौली में तैयार एंटी कोविड सीरम का पहला ट्रायल पास, अब जानवरों पर होगा परीक्षण