कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में प्रदेश सरकार एक ओर जहां कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कड़े कदम उठा रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश डिपो होल्डर एसोसिएशन की ओर से प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि वे डिपो में राशन वितरित करने के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली को फिलहाल बंद कर दें.
बायोमेट्रिक प्रणाली से बढ़ेंगा कोरोना
डिपो होल्डरों का मानना है कि बायोमेट्रिक प्रणाली में राशन कार्ड धारक को अंगूठा लगाना पड़ता है और इससे कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है. मौजूदा समय में जहां प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी को देखते हुए डिपो होल्डर संघ ने प्रदेश सरकार से मांग रखी है.
बायोमेट्रिक प्रणाली को बंद करने की मांग
वहीं, डिपो होल्डर संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार सूद ने कहा कि एक ओर जहां कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार कड़े कदम उठा रही है. वहीं, अभी भी बायोमेट्रिक प्रणाली से राशन देने की प्रक्रिया को जारी रखे हुए है.
बायोमेट्रिक प्रणाली बंद करने की मांग
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि कोरोना के खतरे को देखते हुए राशन वितरण प्रणाली को बायोमेट्रिक प्रणाली को बंद किया जाए और क्यूआर कोड या राशन कार्ड के माध्यम से राशन वितरित करने की अनुमति दी जाए. वहीं, उन्होंने सरकार से डिपो के माध्यम से लोगों में मास्क, सैनिटाइजर वितरित करवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः- नई बंदिशों के लिए हो जाएं तैयार! 5 मई को होगी जयराम मंत्रिमंडल की बैठक