ETV Bharat / state

अटल टनल के साथ ही होगा 3 पुलों का उद्घाटन, कार्यक्रम के लिए पहुंचे रक्षा मंत्री ने कही ये बात - सीमा सड़क संगठन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को सेना के हेलीकॉप्टर से मनाली पहुंचे. यहां उन्होंने तीन नवनिर्मित पुलों का उद्घाटन करने के संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे. इसे ही इन पुलों का उद्घाटन भी समझा जाए.

Rajnath Singh
राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 7:26 PM IST

कुल्लू: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को सेना के हेलीकॉप्टर से मनाली पहुंचे. यहां उन्होंने तीन नवनिर्मित पुलों का उद्घाटन करने के संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे. इसे ही इन पुलों का उद्घाटन भी समझा जाए.

दरअसल, सिस्सू हेलीपैड पर उतरने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सीएम जयराम ठाकुर ने इन पुलों का उद्घाटन करने के लिए चलने के लिए कहा. इसके बाद राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ पलचान पहुंचे, जहां पर पुल का उद्घाटन करने के लिए किसी तरह की औपचारिक तैयारी नहीं थी.

ajnath Singh with CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

इसके बाद रक्षा मंत्री साउथ पोर्टल पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्नो गैलरी का अवलोकन किया. इसके बाद टनल से होते हुए नॉर्थ पोर्टल पहुंचे. यहां पर निर्मित पुल के साथ अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी का बोर्ड लगा हुआ था. बीआरओ के एक अधिकारी ने राजनाथ सिंह को सभी निर्माण कार्यों से अवगत करवाया.

Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

इसके बाद रक्षा मंत्री मनाली लौट आए. उन्हें जानकारी दी गई कि यह पुल कई महीने पहले बन हो चुके हैं. इन पुलों पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में राजनाथ सिंह ने इन पुलों का विधिवत उद्घाटन को लेकर यह कहते हुए इनकार किया कि जब 3 अक्टूबर को पीएम मोदी अटल रोहतांग सुरंग राष्ट्र को समर्पित करेंगे, तो यह पुल भी उसके साथ उद्घाटित हुए समझे जाएंगे.

वीडियो.

सीमा सड़क संगठन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने केंद्रीय मंत्री को अटल टनल की मुख्य विशेषताएं और सामरिक महत्व की जानकारी दी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को इस परियोजना के लोकार्पण से संबंधित तैयारियों से भी अवगत करवाया.

ये भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे मनाली, CM जयराम ने किया स्वागत

कुल्लू: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को सेना के हेलीकॉप्टर से मनाली पहुंचे. यहां उन्होंने तीन नवनिर्मित पुलों का उद्घाटन करने के संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे. इसे ही इन पुलों का उद्घाटन भी समझा जाए.

दरअसल, सिस्सू हेलीपैड पर उतरने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सीएम जयराम ठाकुर ने इन पुलों का उद्घाटन करने के लिए चलने के लिए कहा. इसके बाद राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ पलचान पहुंचे, जहां पर पुल का उद्घाटन करने के लिए किसी तरह की औपचारिक तैयारी नहीं थी.

ajnath Singh with CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

इसके बाद रक्षा मंत्री साउथ पोर्टल पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्नो गैलरी का अवलोकन किया. इसके बाद टनल से होते हुए नॉर्थ पोर्टल पहुंचे. यहां पर निर्मित पुल के साथ अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी का बोर्ड लगा हुआ था. बीआरओ के एक अधिकारी ने राजनाथ सिंह को सभी निर्माण कार्यों से अवगत करवाया.

Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

इसके बाद रक्षा मंत्री मनाली लौट आए. उन्हें जानकारी दी गई कि यह पुल कई महीने पहले बन हो चुके हैं. इन पुलों पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में राजनाथ सिंह ने इन पुलों का विधिवत उद्घाटन को लेकर यह कहते हुए इनकार किया कि जब 3 अक्टूबर को पीएम मोदी अटल रोहतांग सुरंग राष्ट्र को समर्पित करेंगे, तो यह पुल भी उसके साथ उद्घाटित हुए समझे जाएंगे.

वीडियो.

सीमा सड़क संगठन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने केंद्रीय मंत्री को अटल टनल की मुख्य विशेषताएं और सामरिक महत्व की जानकारी दी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को इस परियोजना के लोकार्पण से संबंधित तैयारियों से भी अवगत करवाया.

ये भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे मनाली, CM जयराम ने किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.