कुल्लू: जिले की पर्यटन नगरी मनाली के वशिष्ठ में पुलिस ने एक होटल से विदेशी नागरिक के शव को बरामद किया है. पुलिस ने आइसलैंड दूतावास को इस बाबत सूचित कर दिया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान उसके पासपोर्ट से हुई है. इसके बारे में आइसलैंड दूतावास को सूचित कर दिया है. उन्होंने बताया कि ये व्यक्ति 29 जून से इसी होटल में ठहरा हुआ था. घटना को लेकर होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.
डीएसपी ने बताया कि होटल के जिस कमरे में पर्यटक की संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया है, उस कमरे की पुलिस ने वीडियो और फोटोग्राफी कर ली है. वहीं, शव पोस्टमार्टम के लिए मनाली अस्पताल भेज दिया है. दूतावास के लोगों के मनाली पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
ये भी पढे़ं-चरस तस्करों की कमर तोड़ने वाली IPS शालिनी को अब मिली नई जिम्मेदारी