लाहौल स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति स्थित चंद्रताल झील में डूबे युवक के शव को गोताखोरों ने ढूंढ लिया है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए काजा अस्पताल भेजा जा रहा है. गुरूवार से युवक के शव को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी.
बता दें कुल्लू मनाली के जगतसुख गांव का रहने वाला 40 वर्षीय राहुल ठाकुर बुधवार को नाहने के लिए झील में उतरा था, लेकिन झील में डूबने से उसकी मौत हो गई थी. युवक के शव को झील से बाहर निकालने के लिए मौके के लिए टीमें रवाना की गई थी. कड़ी मेहनत के बाद युवक के शव को झील के बाहर निकाल लिया गया है.
उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने चंद्रताल झील की ओर जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वो झील के समीप पहुंचने के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी एहतियात अवश्य बरतें. उपायुक्त ने कहा कि इन दिनों बरसात का मौसम जारी है. ऐसे में तेज बारिश होने की सूरत में पर्यटक सावधानी बरतते हुए अनावश्यक जगहों का रुख ना करें जहां उनकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है.
बता दें कि कल लाहौल स्पीति के उपमंडल काजा में बेंगलुरु के भी एक पर्यटक की मौत हो गई थी. ये पर्यटक काजा में मृत हालत में मिला था. पुलिस थाना काजा से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात कर्नाटक के दक्षिण बेंगलुरु निवासी शंकर भार्गव पुत्र एचपी शिव शंकर नाम का एक पर्यटक को सीएचसी काजा लाया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पर्यटक की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: काजा में हुई बेंगलुरु के पर्यटक की मौत, चंद्रताल झील में डूबा कुल्लू का युवक