कुल्लूः मणिकर्ण घाटी स्थित पार्वती नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. शव की शिनाख्त के लिए स्थानीय पुलिस थाना व चौकियों को भी सूचित कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि पार्वती नदी में एक व्यक्ति का शव फंसा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला.
एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कुल्लू अस्पताल रखा गया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले का छानबीन में कर रही है.
ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 700 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार