ETV Bharat / state

कुल्लू: डीसी ऋचा वर्मा ने कोविड स्थिति की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश - meeting regarding Corona situation kullu

मनाली में कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत डीसी ऋचा वर्मा ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं.

DC Richa Verma
DC Richa Verma
author img

By

Published : May 8, 2021, 11:57 AM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत डीसी ऋचा वर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं, ताकि कोरोना के संक्रमण को अधिक फैलने से रोका जा सके.

गृह संगरोध और विभिन्न कोविड स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन कोविड मरीजों के उपचार के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएं. कंटेनमेंट जोन में लोगों को आपातकालीन सेवाआ के साथ दूध, फल, सब्जियों और अन्य जरूरी चीजों की समय पर आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाए.

डीसी ने मनाली बाजार का लिया जायजा

डीसी ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक खरतनाक है. कोरोना के संक्रमण से बचने और इसे फैलने से रोकने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए. एक्टिव केस फाइडिंग कमेटी के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों की सैंपलिंग की जाए. उपायुक्त ने मनाली के निजी अस्पतालों का भी दौरा किया और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं. इसके लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए.

इस दौरान उन्होंने मनाली बाजार का भी जायजा लिया. डीसी ने दुकानदारों को नो मास्क नो सर्विस के भी निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने देखा कि मनाली बाजार के साथ-2 अन्य स्थानों पर भी दूध, सब्जी, फल विक्रेता, ढाबे, किराने वाल दुकानदार कोविड-19 की मानक संचालन प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.

बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील

डीसी ऋचा वर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे बेवजह अपनों घरों से बाहर न निकलें. घर में रहें, सुरक्षित रहें. अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें. घर से बाहर निकलने पर दो गज की दूरी बनाए रखें. मास्क का नियमित रूप से प्रयोग करें. नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं. सेनेटाइजर का प्रयोग करें. स्वयं भी कोरोना से बचें और अपने परिवार, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें.

उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों को शादी समारोहों में कोविड एसओपी को अपनाने के लिए लगातार फोन के माध्यम से दिशा-निर्देश दे रहे हैं, उन्हें जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही क्षेत्र में आयोजित ऐसे समारोहों का औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों को जुर्माना भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 56 लोगों की मौत, 4190 नए मामले आए सामने

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत डीसी ऋचा वर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं, ताकि कोरोना के संक्रमण को अधिक फैलने से रोका जा सके.

गृह संगरोध और विभिन्न कोविड स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन कोविड मरीजों के उपचार के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएं. कंटेनमेंट जोन में लोगों को आपातकालीन सेवाआ के साथ दूध, फल, सब्जियों और अन्य जरूरी चीजों की समय पर आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाए.

डीसी ने मनाली बाजार का लिया जायजा

डीसी ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक खरतनाक है. कोरोना के संक्रमण से बचने और इसे फैलने से रोकने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए. एक्टिव केस फाइडिंग कमेटी के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों की सैंपलिंग की जाए. उपायुक्त ने मनाली के निजी अस्पतालों का भी दौरा किया और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं. इसके लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए.

इस दौरान उन्होंने मनाली बाजार का भी जायजा लिया. डीसी ने दुकानदारों को नो मास्क नो सर्विस के भी निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने देखा कि मनाली बाजार के साथ-2 अन्य स्थानों पर भी दूध, सब्जी, फल विक्रेता, ढाबे, किराने वाल दुकानदार कोविड-19 की मानक संचालन प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.

बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील

डीसी ऋचा वर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे बेवजह अपनों घरों से बाहर न निकलें. घर में रहें, सुरक्षित रहें. अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें. घर से बाहर निकलने पर दो गज की दूरी बनाए रखें. मास्क का नियमित रूप से प्रयोग करें. नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं. सेनेटाइजर का प्रयोग करें. स्वयं भी कोरोना से बचें और अपने परिवार, आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें.

उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों को शादी समारोहों में कोविड एसओपी को अपनाने के लिए लगातार फोन के माध्यम से दिशा-निर्देश दे रहे हैं, उन्हें जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही क्षेत्र में आयोजित ऐसे समारोहों का औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों को जुर्माना भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 56 लोगों की मौत, 4190 नए मामले आए सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.