कुल्लू: उझी घाटी की हलान-2 पंचायत में सड़क पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. अब ग्रामीण भी पहाड़ी से सड़क पर बार-बार गिर रहे मलबे से परेशान हो गए हैं. ग्रामीणों ने पंचायत और प्रशासन से मांग रखी है कि इस सड़क की हालत को सुधारा जाए. हलान-2 पंचायत की ओर जाने वाली सड़क में कई जगह पहाड़ों से पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है, तो कुछ जगहों पर हल्की सी बारिश होते ही भूस्खलन होना शुरू हो जाता है.
इन दिनों कुल्लू में भी बारिश का मौसम चला हुआ है और बार-बार पहाड़ी से पत्थर भी गिर रहे हैं. इससे ग्रामीणों का यहां से गुजरना काफी मुश्किल हो जाता है. स्थानीय युवाओं ने भी इस बारे में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है और प्रशासन व पंचायत से मांग रखी है कि इस सड़क पर भूस्खलन वाली जगह को तुरंत सुधारा जाए. स्थानीय निवासी नितिन का कहना है कि हल्की सी बारिश से ही यहां पहाड़ियों से पत्थर गिरने शुरू हो जाते हैं. कई जगह पर पहाड़ियों से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने का भी खतरा बना हुआ है.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन दिनों फलों व सब्जियों का सीजन भी चला हुआ है, लेकिन हल्की सी बारिश से ही यह सड़क मलबे के कारण बंद हो जाती है. इस कारण ग्रामीणों को कई किलोमीटर अपने कृषि व बागवानी उत्पाद पीठ पर लादकर ले जाने पड़ रहे हैं. ऐसे में जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए भूस्खलन वाली जगह को तुरंत ठीक किया जाना जरूरी है. गौर रहे कि कुल्लू जिले में बारिश के चलते कई सड़क मार्गों पर भूस्खलन की भी स्थिति बनी हुई है. वहीं, प्रशासन ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वह मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते ही सफर करें.
ये भी पढ़ें: कुल्लू के सैंज में फटा बादल, रात को गांव में आ गई बाढ़