किन्नौर/कुल्लू: हिमाचल के कई शहरों में दलाम लामा के समर्थन में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहें है. चाहे किन्नौर का इलाका हो या फिर केलांग, कुल्लू का हर जगह विरोध जताया जा रहा और दलाई लामा के समर्थन में नारेबाजी की जा रही है.
किन्नौर में निकाली गई रैली: बुधवार को किन्नौर जिले के मुख्यालय रिकांगपिओ में ग्रामीण इलाकों के लोगों ने दलाई लामा के समर्थन मे रैली निकाली. इस रैली में तकरीबन 3 हजार के आसपास लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं, बौद्ध अनुयायी भी इस रैली में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने कुछ दिन पहले एक बच्चे के साथ चुंबन वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने का विरोध किया. वहीं इस मामले में दलाई लामा से माफी मांगने की बात कही.लेखक भगत सिंह ने कहा किन दलाई लामा के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साजिश के तहत बदनाम करने के लिए डाला गया.इसके लिए विरोध जताने के लिए रैली का आयोजन किया गया.
केलांग में भी जताया गया विरोध: वहीं, दलाई लामा की छवि खराब करने वालों के खिलाफ केलांग में भी विरोध जताया गया. मंगलवार को केलांग में निकाली गई जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रवि ठाकुर ने कहा कि दलाई लामा की छवि बेवजह खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे भारत सरकार व हिमाचल सरकार से यह मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच निष्पक्ष तौर पर करवाई जाए ,ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके.
हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे: रवि ठाकुर ने कहा कि धर्मगुरु दलाई लामा के निजी कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा उनकी छवि खराब करने वालों के खिलाफ किया जाएगा. इस दौरान लाहौल स्पीति कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, घाटी की विभिन्न मोनेस्ट्री के लामा सहित स्थानीय लोग भारी संख्या में मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं : Dalai Lama Controversy: दलाई लामा को ट्रोल करने पर तिब्बती सांसद ने कहा- 'चीन कर रहा दलाई लामा को बदनाम करने की कोशिश'