मनाली: बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा इन दिनों पर्यटन नगरी मनाली के दौरे पर हैं. बता दें कि वे मनाली में 27 अगस्त तक रहेंगे. इस दौरान धर्मगुरु दलाईलामा के दर्शन के लिए उनके बौद्ध अनुयायियों की खासी भीड़ मनाली में उमड़ रही है.
धर्मगुरु दलाईलामा के बौद्ध अनुयायी हिमाचल और मनाली से ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी उनके दर्शन के लिए मनाली पंहुच रहे हैं.
धर्मगुरु दलाईलामा के मनाली आने से बौद्व अनुयायियों में खुशी का माहौल है. धर्मगुरु दलाईलामा के मनाली पहुंचने से पूरी पर्यटन नगरी मनाली पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी हैं. लोगों को धर्मगुरु दलाईलामा की तरफ से धर्म को लेकर प्रवचन दिये गए.
मनाली में हो रही जमकर बारिश के बावजूद भी उनके दर्शन के लिए लोग मैदान में डटे दिखे. बौद्ध अनुयायियों का कहना है कि उन्हें मनाली में आकर धर्मगुरु दलाईलामा के दर्शन करने और उनके प्रवचनों को सुनने का भी मौका मिला है.
ये भी पढ़े: शिमला के ढली फल मंडी में ट्रक ने कुचले 5 लोग, घायल IGMC में उपचाराधीन