ETV Bharat / state

दलाईलामा के दर्शन के लिए बौद्ध अनुयायियों की भीड़, धर्मगुरु 27 अगस्त तक मनाली में रहेंगे - Buddhist Guru Dalai Lama News

बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा मनाली में 27 अगस्त तक रहेंगे. धर्मगुरु दलाईलामा के मनाली आने से बौद्व अनुयायियों में खुशी का माहौल है.

दलाईलामा के दर्शन के लिए बौद्ध अनुयायियों की भीड़,
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 2:09 PM IST

मनाली: बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा इन दिनों पर्यटन नगरी मनाली के दौरे पर हैं. बता दें कि वे मनाली में 27 अगस्त तक रहेंगे. इस दौरान धर्मगुरु दलाईलामा के दर्शन के लिए उनके बौद्ध अनुयायियों की खासी भीड़ मनाली में उमड़ रही है.

धर्मगुरु दलाईलामा के बौद्ध अनुयायी हिमाचल और मनाली से ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी उनके दर्शन के लिए मनाली पंहुच रहे हैं.

वीडियो

धर्मगुरु दलाईलामा के मनाली आने से बौद्व अनुयायियों में खुशी का माहौल है. धर्मगुरु दलाईलामा के मनाली पहुंचने से पूरी पर्यटन नगरी मनाली पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी हैं. लोगों को धर्मगुरु दलाईलामा की तरफ से धर्म को लेकर प्रवचन दिये गए.

मनाली में हो रही जमकर बारिश के बावजूद भी उनके दर्शन के लिए लोग मैदान में डटे दिखे. बौद्ध अनुयायियों का कहना है कि उन्हें मनाली में आकर धर्मगुरु दलाईलामा के दर्शन करने और उनके प्रवचनों को सुनने का भी मौका मिला है.

ये भी पढ़े: शिमला के ढली फल मंडी में ट्रक ने कुचले 5 लोग, घायल IGMC में उपचाराधीन

मनाली: बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा इन दिनों पर्यटन नगरी मनाली के दौरे पर हैं. बता दें कि वे मनाली में 27 अगस्त तक रहेंगे. इस दौरान धर्मगुरु दलाईलामा के दर्शन के लिए उनके बौद्ध अनुयायियों की खासी भीड़ मनाली में उमड़ रही है.

धर्मगुरु दलाईलामा के बौद्ध अनुयायी हिमाचल और मनाली से ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी उनके दर्शन के लिए मनाली पंहुच रहे हैं.

वीडियो

धर्मगुरु दलाईलामा के मनाली आने से बौद्व अनुयायियों में खुशी का माहौल है. धर्मगुरु दलाईलामा के मनाली पहुंचने से पूरी पर्यटन नगरी मनाली पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी हैं. लोगों को धर्मगुरु दलाईलामा की तरफ से धर्म को लेकर प्रवचन दिये गए.

मनाली में हो रही जमकर बारिश के बावजूद भी उनके दर्शन के लिए लोग मैदान में डटे दिखे. बौद्ध अनुयायियों का कहना है कि उन्हें मनाली में आकर धर्मगुरु दलाईलामा के दर्शन करने और उनके प्रवचनों को सुनने का भी मौका मिला है.

ये भी पढ़े: शिमला के ढली फल मंडी में ट्रक ने कुचले 5 लोग, घायल IGMC में उपचाराधीन

Intro:लोकेशन मनाली

मनाली में हो रहा बारिश के बाद भी धर्मगुरू दलाईलामा के दर्शनों के लिए मैदान में डटे है बौद्व अनुयायि Body:लोकेशन मनाली

मनाली में धर्मगुरू दलाईलामा के दर्शनों के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़ ।
27 अगस्त तक मनाली में ही रहेंगे धर्म गुरू दलाईलामा
मनाली में हो रहा बारिश के बाद भी धर्मगुरू दलाईलामा के दर्शनों के लिए मैदान में डटे है बौद्व अनुयायि ।


एंकर:- धर्मगुरू दलाईलामा इन दिनों पर्यटन नगरी मनाली के दौरे पर हैं और वह मनाली में 27 अगस्त तक रहेंगे । इस दौरान धर्मगुरू दलाईलामा के दर्शन के लिए उनके बौद्व अनुयायियों की खासी भीड़ मनाली में उमड़ रही है उनके बौद्व अनुयायिय सिर्फ हिमाचल और मनाली से ही नही अपितु देश विदेश से भी उनके दर्शनों के लिए मनाली पंहुच रहे हैं । धर्मगुरू दलाईलामा के मनाली आने से बौद्व अनुयायियों में खुशी का माहौल है। धर्मगुरू दलाईलामा के मनाली पंहुचने से पूरी पर्यटन नगरी मनाली पुलिस छाबनी में तबदील हो गयी हैं । धर्मगुरू दलाई लामा के दर्शनों के लिए भारत के अलग अलग स्थानों के साथ दुसरे देशों से भी लोग मनाली पंहुच रहे हैं । इसी कडी में आज लोगों को धर्मगुरू दलाई लामा की तरफ से धर्म को लेकर प्रवचन दिये गयें और पूजा भी कि गई । जिससे शिरकत करने के लिए भारत के अलावा दुसरे राज्यों से भी लोग मनाली पंहुचे । मनाली में हो रही जमकर बारिश के बावजूद भी उनके दर्शनों और उन्हें सूनने के लिए मैदान में डटे दिखे । धर्मगुरू दलाईलामा के प्रवचनों को सुनने और उनके दर्शनों के लिए आये बौद्व अनुयायियों का कहना है कि उन्हें यंहा पर आकर धर्मगुरू दलाईलामा के दर्शन करने और उनके प्रवचनों को सुनने का भी मौका मिला । उन्होंने कहा कि वह सुबह छ: बजे से उनके दर्शनों के लिए खडे हैं और भारी बारिश के बाद भी वह यंहा पर उनके दर्शनों के लिए खडे हैं ।

बाइट:- निशा , बौद्व अनुयायिय ।

बाइट:- फुंगचौंग,बौद्व अनुयायिय।

रिपोर्ट :- सचिन शर्मा , मनालीConclusion: धर्मगुरू दलाईलामा के प्रवचनों को सुनने और उनके दर्शनों के लिए बौद्व अनुयायियों सुबह छ: बजे से धर्मगुरू दलाईलामा के दर्शनों के लिए भारी बारिश में भी खडें हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.