ETV Bharat / state

अब कुल्लू की सड़कों में लगाए जाएंगे झूला पुल, सीपीएस सुंदर ठाकुर ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश - सुंदर ठाकुर का कुल्लू दौरा

सीपीएस सुंदर ठाकुर घाटी के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने कुल्लू पहुंचे जहां उन्होंने अब कुल्लू की सड़कों में झूला पुल लगाए जाएंगे. वहीं, सुंदर ठाकुर ने इस दैरान अधिकारियों को कई निर्देश जारी किए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

CPS Sunder Thakur visits affected areas of Kullu
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कुल्लू के प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 5:12 PM IST

सीपीएस सुंदर ठाकुर

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में में बीते दिनों आई बरसात और बाढ़ के बाद भी अभी तक हालात सुधर नहीं पाए हैं. वहीं, सीपीएस सुंदर ठाकुर इस पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं और घाटी का दौरा कर प्रभावित परिवारों के साथ ही मुलाकात कर रहे हैं. दरअसल, घाटी की कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है. जिसे घाटी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं, कृषि बागवानी उत्पाद भी खेतों में खराब हो रहे हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन के द्वारा कई जगह पर झूला पुल लगाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है और सेब सीजन से पहले इन झूला पुल को स्थापित कर दिया जाएगा. इसके अलावा मणिकर्ण घाटी की सड़कों को भी तेज गति से बहाल करने का कार्य किया जा रहा है.

सड़कों ने लिया नाले का रूप: जानकारी देते हुए सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि बंद सड़को को बहाल करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. ताकि कृषि बागवानी उत्पाद खराब ना हो पाए. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि बाढ़ के कारण कई जगहों पर सड़कों ने नाले का रूप ले लिया है और वहां पर सड़क निर्माण करने में काफी समय लगेगा. ऐसे में इन सड़कों पर अब तुरंत झूला पुल स्थापित किया जाएगा. ताकि घाटी के लोगों को अपने कृषि उत्पाद मंडी तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. इसके अलावा रामशिला से नगर सड़क मार्ग पर छरूडू को भी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. जिससे पंचायतों को खुलवाने में सुविधा मिलेगी.

मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए दिया 5 लाख रुपये का अंशदान: सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि मणिकर्ण तक छोटे वाहनों की आवाजाही अब सुचारू कर दी गई है और यहां पर पर्यटकों के जो वाहन फंसे थे. उन्हें भी निकाल लिया गया है. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर लगातार राहत कार्यों को भी अंजाम दिया जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द जिला कुल्लू में स्थिति को सामान्य किया जा सके. मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर को श्री राम मंदिर कमेटी मणिकरण ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 5 लाख रुपये का अंशदान दिया. श्री राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जनक राज शर्मा वरिष्ठ सदस्य योध्या प्रकाश शर्मा और कमेटी सदस्यों ने कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए मुख्य संसदीय सचिव सूंदर सिंह ठाकुर को 5 लाख रुपये का अंशदान किया.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, 3 अगस्त तक बारिश की चेतावनी, इन 3 जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा

सीपीएस सुंदर ठाकुर

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में में बीते दिनों आई बरसात और बाढ़ के बाद भी अभी तक हालात सुधर नहीं पाए हैं. वहीं, सीपीएस सुंदर ठाकुर इस पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं और घाटी का दौरा कर प्रभावित परिवारों के साथ ही मुलाकात कर रहे हैं. दरअसल, घाटी की कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है. जिसे घाटी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं, कृषि बागवानी उत्पाद भी खेतों में खराब हो रहे हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन के द्वारा कई जगह पर झूला पुल लगाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है और सेब सीजन से पहले इन झूला पुल को स्थापित कर दिया जाएगा. इसके अलावा मणिकर्ण घाटी की सड़कों को भी तेज गति से बहाल करने का कार्य किया जा रहा है.

सड़कों ने लिया नाले का रूप: जानकारी देते हुए सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि बंद सड़को को बहाल करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. ताकि कृषि बागवानी उत्पाद खराब ना हो पाए. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि बाढ़ के कारण कई जगहों पर सड़कों ने नाले का रूप ले लिया है और वहां पर सड़क निर्माण करने में काफी समय लगेगा. ऐसे में इन सड़कों पर अब तुरंत झूला पुल स्थापित किया जाएगा. ताकि घाटी के लोगों को अपने कृषि उत्पाद मंडी तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. इसके अलावा रामशिला से नगर सड़क मार्ग पर छरूडू को भी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. जिससे पंचायतों को खुलवाने में सुविधा मिलेगी.

मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए दिया 5 लाख रुपये का अंशदान: सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि मणिकर्ण तक छोटे वाहनों की आवाजाही अब सुचारू कर दी गई है और यहां पर पर्यटकों के जो वाहन फंसे थे. उन्हें भी निकाल लिया गया है. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर लगातार राहत कार्यों को भी अंजाम दिया जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द जिला कुल्लू में स्थिति को सामान्य किया जा सके. मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर को श्री राम मंदिर कमेटी मणिकरण ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 5 लाख रुपये का अंशदान दिया. श्री राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जनक राज शर्मा वरिष्ठ सदस्य योध्या प्रकाश शर्मा और कमेटी सदस्यों ने कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए मुख्य संसदीय सचिव सूंदर सिंह ठाकुर को 5 लाख रुपये का अंशदान किया.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, 3 अगस्त तक बारिश की चेतावनी, इन 3 जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.