कुल्लू: देश में केंद्र सरकार के द्वारा बीते दिनों महिला आरक्षण बिल लाया गया और राष्ट्रपति के द्वारा इस बिल को पारित कर कानून भी बनाया गया है. ऐसे में भाजपा के द्वारा जहां महिला आरक्षण बिल को लेकर देश भर में महिला सम्मान की बात कही जा रही है तो वहीं, कांग्रेस ने इसे बीजेपी का राजनीतिक प्रोपेगेंडा बताया. ढालपुर में CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर महिला आरक्षण बिल भाजपा के द्वारा लाया गया है तो वह इसे तुरंत लागू क्यों नहीं करती है. अगर सरकार इन लोकसभा चुनाव में इसे लागू नहीं करती है तो इस बिल को लाने का भी कोई फायदा नहीं है.
CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि महिला आरक्षण बिल कांग्रेस पार्टी की देन है और भाजपा मात्र इसे अपने राजनीतिक फायदे के लिए प्रयोग में ला रही है. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि अभी तक देश भर में जनगणना भी पूरी नहीं हो पाई है. सरकार के द्वारा आने वाले चुनावों में 33% महिला आरक्षण के लिए सीटों को बढ़ाने का भी विचार किया जा रहा है. ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा इस बिल को जनता के बीच अपने फायदे के लिए ले जा रही है, जबकि सच्चाई यह है कि यह बिल कांग्रेस पार्टी की देन है. उस दौरान यह बिल इसलिए पारित नहीं हो पाया, क्योंकि भाजपा के ही लोकसभा सदस्यों के द्वारा इसका विरोध किया गया था.
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया था और कंप्यूटर शिक्षा प्रणाली भी स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है. भाजपा चुनावो को देखते हुए नए-नए हथकंडे अपना रही है और देश की जनता को भी भ्रमित किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी इस बात को जानती है और देशभर में लोगों को इस बारे जागरूक किया जाएगा. वहीं, जिला कुल्लू का मुख्यालय ढालपुर के परिधि में कांग्रेस पार्टी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई गई तो वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई.
ये भी पढ़ें- Anurag Thakur News: क्या हमीरपुर से ही चुनाव लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर या कहीं और से? दिया ये जवाब