कुल्लू: देश में बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर जहां आम जनता को मुश्किलें झेलनी पड़ रही है. वहीं, इन बढ़ती कीमतों का विरोध भी हो रहा है. कुल्लू में माकपा के कार्यकर्ताओं ने भी केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने का आग्रह किया है.
माकपा कार्यकर्ताओं का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. माकपा के कार्यकर्ताओं ने सरवरी से लेकर ढालपुर तक एक रैली भी निकाली और डीसी कुल्लू के कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की गई. इस दौरान डीसी कुल्लू के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भी भेजा.
पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग
माकपा के राज्य महासचिव होतम सिंह सौंखला ने कहा कि आए दिन देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है और जनता इससे काफी परेशान है, लेकिन केंद्र सरकार रोज कोई न कोई नया टैक्स बढ़ाकर जनता को लूटने में लगी हुई है. होतम सौंखला का कहना है कि कई ऐसे भी देश है जिनकी स्थिति भारत से काफी खराब है, लेकिन वहां पर भी पेट्रोल और डीजल काफी सस्ता मिल रहा है.
ऐसे में केंद्र सरकार जल्द से जल्द पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को कम कर जनता को राहत दे. वरना देशभर में माकपा अपना आंदोलन को तेज किया जाएगा. गौर रहे कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के चलते मालवाहक वाहनों का किराया भी बढ़ा है जिससे खाद्य सामग्रियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें: एक बार फिर खुला गेयटी थियेटर, एक साल बाद फिर से कलाकारों को मिलेगा मंच
पढ़ें: NHPC के 3 अधिकारी और BHEL के 1 इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1.23 करोड़ रुपये के घपले का आरोप