ETV Bharat / state

कुल्लू में संपन्न हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राइ रन, 25 लोगों को दी गई वैक्सीन !

कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर तैयारियों को पूर्ण रूप दिया जा रहा है. वहीं, कुल्लू में भी वेक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर ड्राई रन किया गया. शुक्रवार को जिला कुल्लू के मुख्य अस्पताल, तेगुबेहड़ अस्पताल व निजी अस्पताल में इसका ड्राई रन कार्यक्रम पूरा किया गया.

Corona vaccination dry run Kullu
Corona vaccination dry run Kullu
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 1:37 PM IST

कुल्लू: देश भर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर तैयारियों को पूर्ण रूप दिया जा रहा है. वहीं, कुल्लू में भी वेक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर ड्राई रन किया गया. शुक्रवार को जिला कुल्लू के मुख्य अस्पताल, तेगुबेहड़ अस्पताल व निजी अस्पताल में इसका ड्राई रन कार्यक्रम पूरा किया गया.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी ड्राई रन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया. जहां पहले दिन 25 लोगों को वैक्सीन दी गई. वहीं, इस टीकाकरण के लिए लोगों को 5 तरह की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा.

इस अवसर पर उपस्थित जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र शर्मा ने कहा कि टीकाकरण केंद्र में मौजूद प्रत्येक टीम में पांच कर्मचारी/सदस्य होंगे जो संबंधित स्थल पर वैक्सीनेशन को अंजाम देंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

टीककरण केंद्र में मौजूद रहेंगे ये कर्मी

इनमें पहला कर्मी वैक्सीनेटर होगा, दूसरा ऑनलाइन प्रविष्टियों का सत्यापन करेगा, तीसरी सदस्या आशा वर्कर होगी जो टीका लगने के बाद लाभार्थी में टीके से किसी प्रकार के रिएक्शन की निगरानी करेगी. चैथा सदस्य सुरक्षा गार्ड होगा जो व्यक्ति को टीका लगवाने के लिए अंदर प्रवेश करवाएगा. पांचवा सदस्य रिकार्ड में प्रविष्टियों संबंधी कार्य करेगा.

उन्होंने बताया कि जिला में सभी चिकित्सा खण्डों में कुल 40 टीमों का गठन किया गया है. इनमें आनी खण्ड में आठ, बंजार में सात, निमरण्ड में चार, नग्गर में नौ, जरी में छह, नगर परिषद क्षेत्र कुल्लू में दो तथा निजी संस्थानों में चार टीमें शामिल हैं.

Corona vaccination dry run Kullu
फोटो.

इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

टीकाकरण का कार्य जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, नागरिक अस्पतालों व स्वास्थ्य उपकेंद्रों के अलावा जरूरत पड़ने पर स्कूलों में किया जाएगा. इसी प्रकार, जिला के नागरिक अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 19 कोल्ड चेन स्थल बनाए गए हैं. सभी आवश्यक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इन स्थलों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा बारीकी के साथ निरीक्षण किया जा चुका है.

सीएमओ डॉ. सुशील चन्द्र ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर लाभार्थी का पंजीकरण होना अनिवार्य है. दूसरे चरण में लगने वाले टीके के लिए संबंधित विभाग को कर्मचारियों का कोविड पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

Corona vaccination dry run Kullu
फोटो.

वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल पर आएगा मैसेज

इसके लिए विभाग को स्वास्थ्य विभाग एक पासवर्ड उपलब्ध करवाएगा. केवल वही व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित स्थल पर जा सकता है जिसने पहले पंजीकरण करवाया हो. व्यक्ति को उसके मोबाइल पर वैक्सीनेशन के संबंध में संदेश आएगा, जिसमें टीकाकरण की तिथि तथा स्थान का पूरा ब्यौरा होगा.

टीका स्थल पर आकर व्यक्ति को अपना फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा. यह पहचान पत्र वह अपने मोबाईल फोन में भी रख सकता है. इसी से पोर्टल में पंजीकरण की पुष्टि की जाएगी. पहचान पत्र उपलब्ध न करवाने की स्थिति में व्यक्ति को अगले चरण में टीकाकरण के लिए बुलाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की दो डोज एक व्यक्ति को उपलब्ध करवाई जाएगी. दूसरा टीका 21 से 28 दिनों के अंतराल में लगेगा. इसके लिए व्यक्ति को मोबाइल पर संदेश आएगा.

कुल्लू: देश भर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर तैयारियों को पूर्ण रूप दिया जा रहा है. वहीं, कुल्लू में भी वेक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर ड्राई रन किया गया. शुक्रवार को जिला कुल्लू के मुख्य अस्पताल, तेगुबेहड़ अस्पताल व निजी अस्पताल में इसका ड्राई रन कार्यक्रम पूरा किया गया.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी ड्राई रन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया. जहां पहले दिन 25 लोगों को वैक्सीन दी गई. वहीं, इस टीकाकरण के लिए लोगों को 5 तरह की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा.

इस अवसर पर उपस्थित जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र शर्मा ने कहा कि टीकाकरण केंद्र में मौजूद प्रत्येक टीम में पांच कर्मचारी/सदस्य होंगे जो संबंधित स्थल पर वैक्सीनेशन को अंजाम देंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

टीककरण केंद्र में मौजूद रहेंगे ये कर्मी

इनमें पहला कर्मी वैक्सीनेटर होगा, दूसरा ऑनलाइन प्रविष्टियों का सत्यापन करेगा, तीसरी सदस्या आशा वर्कर होगी जो टीका लगने के बाद लाभार्थी में टीके से किसी प्रकार के रिएक्शन की निगरानी करेगी. चैथा सदस्य सुरक्षा गार्ड होगा जो व्यक्ति को टीका लगवाने के लिए अंदर प्रवेश करवाएगा. पांचवा सदस्य रिकार्ड में प्रविष्टियों संबंधी कार्य करेगा.

उन्होंने बताया कि जिला में सभी चिकित्सा खण्डों में कुल 40 टीमों का गठन किया गया है. इनमें आनी खण्ड में आठ, बंजार में सात, निमरण्ड में चार, नग्गर में नौ, जरी में छह, नगर परिषद क्षेत्र कुल्लू में दो तथा निजी संस्थानों में चार टीमें शामिल हैं.

Corona vaccination dry run Kullu
फोटो.

इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

टीकाकरण का कार्य जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, नागरिक अस्पतालों व स्वास्थ्य उपकेंद्रों के अलावा जरूरत पड़ने पर स्कूलों में किया जाएगा. इसी प्रकार, जिला के नागरिक अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 19 कोल्ड चेन स्थल बनाए गए हैं. सभी आवश्यक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इन स्थलों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा बारीकी के साथ निरीक्षण किया जा चुका है.

सीएमओ डॉ. सुशील चन्द्र ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर लाभार्थी का पंजीकरण होना अनिवार्य है. दूसरे चरण में लगने वाले टीके के लिए संबंधित विभाग को कर्मचारियों का कोविड पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

Corona vaccination dry run Kullu
फोटो.

वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल पर आएगा मैसेज

इसके लिए विभाग को स्वास्थ्य विभाग एक पासवर्ड उपलब्ध करवाएगा. केवल वही व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित स्थल पर जा सकता है जिसने पहले पंजीकरण करवाया हो. व्यक्ति को उसके मोबाइल पर वैक्सीनेशन के संबंध में संदेश आएगा, जिसमें टीकाकरण की तिथि तथा स्थान का पूरा ब्यौरा होगा.

टीका स्थल पर आकर व्यक्ति को अपना फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा. यह पहचान पत्र वह अपने मोबाईल फोन में भी रख सकता है. इसी से पोर्टल में पंजीकरण की पुष्टि की जाएगी. पहचान पत्र उपलब्ध न करवाने की स्थिति में व्यक्ति को अगले चरण में टीकाकरण के लिए बुलाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की दो डोज एक व्यक्ति को उपलब्ध करवाई जाएगी. दूसरा टीका 21 से 28 दिनों के अंतराल में लगेगा. इसके लिए व्यक्ति को मोबाइल पर संदेश आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.