ETV Bharat / state

सैंज में कॉलेज भवन के निर्माण कार्य पर मंडराया खतरा, नींव के डंगे में आई है दरार - himachal pradesh news

सैंज घाटी के मुख्यालय में बन रहे कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन भवन के नींव के डंगे में दरार आ चुकी है जिसके चलते कभी भी यह हिस्सा ढह सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या बहुत गंभीर हो चुकी है यहां से गुजरने का अन्य कोई रास्ता भी नहीं है. ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता है. (Construction work of college building in Sainj).

Construction work of college building in Sainj
सैंज में कॉलेज भवन का निर्माण कार्य
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 9:40 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के सैंज घाटी के मुख्यालय में बन रहे कॉलेज के भवन के निर्माण कार्य को इन दिनों खतरा पैदा हो गया है. यहां पर भवन के नींव के डंगे में दरार आ चुकी है जिसके चलते कभी भी यह हिस्सा ढह सकता है. कॉलेज भवन निर्माण के लिए तहसील कार्यलय के 100 मीटर दूरी पर भवन की नींव के लिए जगह समतल की जा रही है, जिसके लिए यहां मिट्टी काटने के बाद डंगे लगाने का कार्य चला हुआ है. नींव तैयार करने के लिए करीब 25 फीट उंचाई व 50 मीटर लंबाई वाला डंगा निर्माणाधीन है. (Construction work of college building in Sainj)

डंगे में निर्माण पूर्ण होने से पहले ही बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं तथा डंगे के बीच का करीब 5 मीटर हिस्सा गिरने की कगार पर पहुंच चुका है. भवन की फाउंडेशन के लिए पक्की जगह न बन पाने के बाद यहां भवन निर्माण को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. लोक निर्माण विभाग ने करीब 6 करोड़ का टेंडर ठेकेदार को अवार्ड किया है. कालेज भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा हैं. निर्माण कार्य के पहले फेज में कॉलेज परिसर के अलावा एक ब्लॉक का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए विभाग ने 6 करोड़ से अधिक रूपयों का टैंडर ठेकेदार को आवार्ड कर दिया है.

करीब एक साल से निर्माण कार्य कछुआ गति के साथ चला हुआ है और भवन निर्माण स्थल तैयार करने के लिए लगने बाले डंगों पर करोड़ो रूपये खर्च हो चुके हैं. लेकिन ये डंगा पहली बरसात को ही नहीं झेल पाया और गिरने की कगार पर है. इस दीवार के नीचे सैंज बकशाहल जीप सड़क गुजरती है. इस सड़क से तरेढ़ा, सजाहरा, ब्रेहिण, खुन्ना व बकशाहल के लोग हर रोज सफर करते है. स्कूली बच्चों व अन्य राहगीरों को यह क्षतिग्रस्त दीवार जान के लिए खतरा बनी हुई है.

बकशाहल महिला मण्डल की प्रधान लीला देवी युवक मण्डल के सचिव जीवन लाल व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या बहुत गंभीर हो चुकी है यहां से गुजरने का अन्य कोई रास्ता भी नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि इस बारे में तहसीलदार सैंज को पहले भी अवगत करवाया गया है. उन्होंने बताया कि स्कूल के नन्हें बच्चे मजबूरन रोज जान खतरे में डालकर इस रास्ते से पैदल सफर करते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक दीवार गिर नहीं जाती उनके लिए पीछे से दुसरा वैकल्पिक रास्ता तैयार कर के दिया जाए.

क्या कहते हैं अधिशाषी अभियंता: अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग बंजार चमन सिंह ठाकुर का कहना है कि कालेज भवन निर्माण के लिए लगाए जा रहे 50 मीटर लंबे डंगे का मात्र 5 मीटर हिस्सा गिरने वाला है जिसे तोड़रकर दोबारा तैयार किया जाएगा. इसके लिए ठेकेदार के लिए निर्देश दिए गए हैं. डंगा तैयार तैयार होने पर जल्द भवन निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मनाली के वन विहार में लेह के व्यक्ति ने लगाया फंदा, जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के सैंज घाटी के मुख्यालय में बन रहे कॉलेज के भवन के निर्माण कार्य को इन दिनों खतरा पैदा हो गया है. यहां पर भवन के नींव के डंगे में दरार आ चुकी है जिसके चलते कभी भी यह हिस्सा ढह सकता है. कॉलेज भवन निर्माण के लिए तहसील कार्यलय के 100 मीटर दूरी पर भवन की नींव के लिए जगह समतल की जा रही है, जिसके लिए यहां मिट्टी काटने के बाद डंगे लगाने का कार्य चला हुआ है. नींव तैयार करने के लिए करीब 25 फीट उंचाई व 50 मीटर लंबाई वाला डंगा निर्माणाधीन है. (Construction work of college building in Sainj)

डंगे में निर्माण पूर्ण होने से पहले ही बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं तथा डंगे के बीच का करीब 5 मीटर हिस्सा गिरने की कगार पर पहुंच चुका है. भवन की फाउंडेशन के लिए पक्की जगह न बन पाने के बाद यहां भवन निर्माण को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. लोक निर्माण विभाग ने करीब 6 करोड़ का टेंडर ठेकेदार को अवार्ड किया है. कालेज भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा हैं. निर्माण कार्य के पहले फेज में कॉलेज परिसर के अलावा एक ब्लॉक का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए विभाग ने 6 करोड़ से अधिक रूपयों का टैंडर ठेकेदार को आवार्ड कर दिया है.

करीब एक साल से निर्माण कार्य कछुआ गति के साथ चला हुआ है और भवन निर्माण स्थल तैयार करने के लिए लगने बाले डंगों पर करोड़ो रूपये खर्च हो चुके हैं. लेकिन ये डंगा पहली बरसात को ही नहीं झेल पाया और गिरने की कगार पर है. इस दीवार के नीचे सैंज बकशाहल जीप सड़क गुजरती है. इस सड़क से तरेढ़ा, सजाहरा, ब्रेहिण, खुन्ना व बकशाहल के लोग हर रोज सफर करते है. स्कूली बच्चों व अन्य राहगीरों को यह क्षतिग्रस्त दीवार जान के लिए खतरा बनी हुई है.

बकशाहल महिला मण्डल की प्रधान लीला देवी युवक मण्डल के सचिव जीवन लाल व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या बहुत गंभीर हो चुकी है यहां से गुजरने का अन्य कोई रास्ता भी नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि इस बारे में तहसीलदार सैंज को पहले भी अवगत करवाया गया है. उन्होंने बताया कि स्कूल के नन्हें बच्चे मजबूरन रोज जान खतरे में डालकर इस रास्ते से पैदल सफर करते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक दीवार गिर नहीं जाती उनके लिए पीछे से दुसरा वैकल्पिक रास्ता तैयार कर के दिया जाए.

क्या कहते हैं अधिशाषी अभियंता: अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग बंजार चमन सिंह ठाकुर का कहना है कि कालेज भवन निर्माण के लिए लगाए जा रहे 50 मीटर लंबे डंगे का मात्र 5 मीटर हिस्सा गिरने वाला है जिसे तोड़रकर दोबारा तैयार किया जाएगा. इसके लिए ठेकेदार के लिए निर्देश दिए गए हैं. डंगा तैयार तैयार होने पर जल्द भवन निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मनाली के वन विहार में लेह के व्यक्ति ने लगाया फंदा, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.