ETV Bharat / state

ढालपुर क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी कांग्रेस - ढालपुर क्षेत्रीय अस्पताल

कुल्लू के ढालपुर क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू (Congress Protest in Kullu) कर दिया है. कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 10 मई तक डॉक्टरों के खाली पदों को नहीं भरा गया, तो जिला भर के लोग ढालपुर में विशाल आंदोलन करेंगे और कुल्लू शहर को भी बंद रखा जाएगा. कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को ढालपुर से लेकर अस्पताल गेट तक विरोध प्रदर्शन किया और अस्पताल गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.

Congress Protest in Kullu.
कुल्लू में कांग्रेस का प्रदर्शन.
author img

By

Published : May 3, 2022, 2:30 PM IST

कुल्लू: कुल्लू के ढालपुर क्षेत्रीय अस्पताल (Dhalpur Regional Hospital) में डॉक्टरों की कमी को लेकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू (Congress Protest in Kullu) कर दिया है. कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 10 मई तक डॉक्टरों के खाली पदों को नहीं भरा गया, तो जिला भर के लोग ढालपुर में विशाल आंदोलन करेंगे और कुल्लू शहर को भी बंद रखा जाएगा. कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को ढालपुर से लेकर अस्पताल गेट तक विरोध प्रदर्शन किया और अस्पताल गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.

इस दौरान कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर (Kullu MLA Sundar Thakur) भी धरने पर बैठकर सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त करते दिखे. इस दौरान विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मनाली, सराज, लाहौल स्पीति, पांगी, भरमौर के लोग भी इलाज के लिए आते हैं. लेकिन न तो उन इलाकों के विधायकों ने कभी प्रदेश सरकार से डॉक्टरों को भरने की मांग रखी और न ही लाहौल और कुल्लू के मंत्रियों ने इन पदों को भरने में अपनी गंभीरता दिखाई. जिसका नतीजा यह हुआ कि आज आम जनता को निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर अपना इलाज करवाना पड़ रहा है.

कुल्लू में कांग्रेस का प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि आज कुल्लू अस्पताल में मातृ शिशु केंद्र का भवन भी बनकर तैयार हो गया है. लेकिन, जब यहां पर डॉक्टर ही नहीं है, तो इन बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को बनाकर सरकार क्या दर्शाना चाह रही है. विधायक सुंदर ठाकुर ने भाजपा नेताओं पर निजी अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और सरकार की निजी अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलीभगत (Sundar Thakur on BJP) है. जिसके चलते वे सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के खाली पदों को नहीं भर रहे हैं.

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 मई तक विशेषज्ञ डॉक्टरों के पदों को नहीं भरा गया, तो कुल्लू शहर में चक्का जाम किया जाएगा और जिला भर के लोग मिलकर कुल्लू शहर में आंदोलन करेंगे. बता दें कि डेढ़ माह पहले अस्पताल से 7 विशेषज्ञ डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया था और इससे पहले ही रेडियोलॉजिस्ट का पद यहां खाली चल रहा है. ऐसे में आम जनता को आ रही दिक्क्तों को कुल्लू कांग्रेस यह प्रदर्शन कर रही है.

कुल्लू: कुल्लू के ढालपुर क्षेत्रीय अस्पताल (Dhalpur Regional Hospital) में डॉक्टरों की कमी को लेकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू (Congress Protest in Kullu) कर दिया है. कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 10 मई तक डॉक्टरों के खाली पदों को नहीं भरा गया, तो जिला भर के लोग ढालपुर में विशाल आंदोलन करेंगे और कुल्लू शहर को भी बंद रखा जाएगा. कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को ढालपुर से लेकर अस्पताल गेट तक विरोध प्रदर्शन किया और अस्पताल गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.

इस दौरान कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर (Kullu MLA Sundar Thakur) भी धरने पर बैठकर सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त करते दिखे. इस दौरान विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मनाली, सराज, लाहौल स्पीति, पांगी, भरमौर के लोग भी इलाज के लिए आते हैं. लेकिन न तो उन इलाकों के विधायकों ने कभी प्रदेश सरकार से डॉक्टरों को भरने की मांग रखी और न ही लाहौल और कुल्लू के मंत्रियों ने इन पदों को भरने में अपनी गंभीरता दिखाई. जिसका नतीजा यह हुआ कि आज आम जनता को निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर अपना इलाज करवाना पड़ रहा है.

कुल्लू में कांग्रेस का प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि आज कुल्लू अस्पताल में मातृ शिशु केंद्र का भवन भी बनकर तैयार हो गया है. लेकिन, जब यहां पर डॉक्टर ही नहीं है, तो इन बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को बनाकर सरकार क्या दर्शाना चाह रही है. विधायक सुंदर ठाकुर ने भाजपा नेताओं पर निजी अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और सरकार की निजी अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलीभगत (Sundar Thakur on BJP) है. जिसके चलते वे सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के खाली पदों को नहीं भर रहे हैं.

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 मई तक विशेषज्ञ डॉक्टरों के पदों को नहीं भरा गया, तो कुल्लू शहर में चक्का जाम किया जाएगा और जिला भर के लोग मिलकर कुल्लू शहर में आंदोलन करेंगे. बता दें कि डेढ़ माह पहले अस्पताल से 7 विशेषज्ञ डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया था और इससे पहले ही रेडियोलॉजिस्ट का पद यहां खाली चल रहा है. ऐसे में आम जनता को आ रही दिक्क्तों को कुल्लू कांग्रेस यह प्रदर्शन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.