ETV Bharat / state

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कुल्लू कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, कार्यकर्ताओं ने ली शपथ - कुल्लू जिला कांग्रेस

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कुल्लू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कुल्लू जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओँ ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. इस दौरान उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी द्वारा दिखाए गए पथ पर चलने की शपथ ली और कांग्रेस को मजबूत करने का प्रण लिया.

tribute to Rajiv Gandhi
पुष्पांजलि अर्पण के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता.
author img

By

Published : May 21, 2020, 11:00 PM IST

कुल्लू: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव ग़ांधी की पुण्यतिथि पर कुल्लू जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओँ ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. जिला कुल्लू के ढालपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को याद किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम में कुछ ही कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव चुनेश्वर ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री रहने के दौरान स्व. राजीव गांधी ने देश में सूचना क्रांति लाई. कंप्यूटर शिक्षा, ग्रामीण विकास की अवधारणा को धरातल पर लाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया. उन्होंने मजबूत, कुशल नेतृत्व के जरिए देश में भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा करने का प्रयास किया. स्व. राजीव गांधी के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने आतंकवाद का हमेशा विरोध किया.

ये भी पढ़ें: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

कांग्रेस नेता चुनेश्वर ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी में भारत के लिए राजीव गांधी ने एक सपना देखा था. उनका सपना था कि भारत आर्थिक, राजनीतिक, विदेश नीति में अव्वल रहे. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओँ से राजीव गांधी के जीवन से सीख लेने का आह्वान किया. इस दौरान उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी द्वारा दिखाए गए पथ पर चलने की शपथ ली और कांग्रेस को मजबूत करने का प्रण लिया.

बता दें कि राजीव गांधी पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कई जगह कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया तो कहीं जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की गई. विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया.

कुल्लू: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव ग़ांधी की पुण्यतिथि पर कुल्लू जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओँ ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. जिला कुल्लू के ढालपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को याद किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम में कुछ ही कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव चुनेश्वर ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री रहने के दौरान स्व. राजीव गांधी ने देश में सूचना क्रांति लाई. कंप्यूटर शिक्षा, ग्रामीण विकास की अवधारणा को धरातल पर लाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया. उन्होंने मजबूत, कुशल नेतृत्व के जरिए देश में भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा करने का प्रयास किया. स्व. राजीव गांधी के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने आतंकवाद का हमेशा विरोध किया.

ये भी पढ़ें: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

कांग्रेस नेता चुनेश्वर ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी में भारत के लिए राजीव गांधी ने एक सपना देखा था. उनका सपना था कि भारत आर्थिक, राजनीतिक, विदेश नीति में अव्वल रहे. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओँ से राजीव गांधी के जीवन से सीख लेने का आह्वान किया. इस दौरान उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी द्वारा दिखाए गए पथ पर चलने की शपथ ली और कांग्रेस को मजबूत करने का प्रण लिया.

बता दें कि राजीव गांधी पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कई जगह कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया तो कहीं जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की गई. विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.