कुल्लू: विधायक सुंदर सिंह ने हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने इस साल 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां देने की बात कही है, लेकिन सरकार खुद मान रही है कि पहले ही प्रदेश में 10 लाख युवा बेरोजगार बैठे हैं तो ऐसे में 20 हजार युवाओं को रोजगार कहां से दिया जाएगा.
कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार का यह तीसरा बजट है, लेकिन अभी तक बजट में ऐसा कुछ खास देखने को नहीं मिल पा रहा है. जिससे प्रदेश की जनता को कोई फायदा हुआ हो. सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि पहले पुलिस की भर्ती में भी फर्जीवाड़ा हुआ और पटवारी की भर्ती की जांच भी सीबीआई के द्वारा की जा रही है तो ऐसे में परीक्षाओं में भी धांधली से इनकार नहीं किया जा सकता है.
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है जो चिंता का विषय है. उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश पहले ही पर्यटन के क्षेत्र में काफी अहम स्थान रखता है तो ऐसे में प्रदेश के आर्थिक स्थिति गिरना भी चिंता का विषय है.
गौर रहे कि प्रदेश सरकार के बजट में युवाओं सहित अन्य विषयों पर कई योजनाओं का प्रावधान किया गया है, लेकिन आने वाले समय में यह देखना होगा कि बजट में लाई गई योजनाएं धरातल पर कितने सही उतरती है.
ये भी पढ़ें: अचार्ज जाति के प्रमाण पत्र न बनने पर भड़के ग्रामीण, DC को सौंपा ज्ञापन