कुल्लू: जिला विधानसभा क्षेत्र के साथ किए जा रहे भेदभाव पर कुल्लू कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. सोमवार को कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र हो गए. बैठक के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढालपुर से लेकर डीसी कार्यालय तक रोष रैली निकाली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा. प्रदर्शन जाहिर करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कुल्लू अस्पताल और लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का घेराव कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुंदर सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अफसरशाही कुल्लू की जनता को मूर्ख बना रही है. विधानसभा क्षेत्र के साथ विकास की दृष्टि से भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कुल्लू का भूतनाथ पुल बंद हुए एक साल से अधिक का समय हो गया है और वाहनों की आवाजाही भी बंद रखी गई है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जानबूझकर पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, भुंतर से मणिकर्ण सड़क की खस्ताहाल पर भी कांग्रेस विधायक ने प्रदेश सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. विधायक ने कहा कि अगर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की ओर सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो जनता अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी.