ETV Bharat / state

कांग्रेस में द्वंद का नहीं दिख रहा अंत! अब सत्यप्रकाश ठाकुर को पार्टी से बाहर करने की मांग

कुल्लू कांग्रेस के महासचिव चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि ठाकुर कौल सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू कद्दावर नेता हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हित में यह हमेशा ही काम करते आ रहे हैं. ऐसे में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर का दोनों नेताओं को नसीहत देने वाला बयान किसी के भी गले से नहीं उतर पा रहा है.

कुल्लू कांग्रेस
कुल्लू कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:56 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आपसी द्वंद्व अब थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. बीते दिनों पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू व ठाकुर कौल सिंह को पार्टी संग चलने की नसीहत दी थी. वहीं, अब जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के महासचिव चुनेश्वर ठाकुर ने सत्य प्रकाश ठाकुर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग रखी है.

कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू कांग्रेस के महासचिव चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि ठाकुर कौल सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू कद्दावर नेता हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हित में यह हमेशा ही काम करते आ रहे हैं. ऐसे में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर का दोनों नेताओं को नसीहत देने वाला बयान किसी के भी गले से नहीं उतर पा रहा है.

वीडियो

चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि सत्य प्रकाश ठाकुर ने भी बीते दिनों बयान दिया था कि अगर जनता चाहेगी तो वह चुनाव लड़ेंगे. उनका यह बयान पार्टी के हित में नहीं है. सत्य प्रकाश ठाकुर की ओर से की गई बयानबाजी एक षड़यंत्र के तहत की जा रही है, जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंच सके.

चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि चुनाव लड़ने की बात से ही पता चलता है कि वह कांग्रेस पार्टी को कितना अधिमान देते हैं. ऐसे में वे प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल को भी पत्र लिखकर अवगत करवाएंगे और मांग रखी जाएगी की कांग्रेस को कमजोर करने वाले बयान दे रहे पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए, जिससे प्रदेश में पार्टी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में मजबूत हो सके.

गौर रहे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, ठाकुर कौल सिंह व सुखविंदर सिंह सुक्खू की आपसी तनातनी का मामला पूरे प्रदेश भर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है और आए दिन इन नेताओं के समर्थक मीडिया में बयान बाजी भी कर रहे हैं. कुल्लू में भी इन दिनों कांग्रेस की बयानबाजी का दौर लगातार जारी है.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आपसी द्वंद्व अब थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. बीते दिनों पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू व ठाकुर कौल सिंह को पार्टी संग चलने की नसीहत दी थी. वहीं, अब जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के महासचिव चुनेश्वर ठाकुर ने सत्य प्रकाश ठाकुर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग रखी है.

कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू कांग्रेस के महासचिव चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि ठाकुर कौल सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू कद्दावर नेता हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हित में यह हमेशा ही काम करते आ रहे हैं. ऐसे में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर का दोनों नेताओं को नसीहत देने वाला बयान किसी के भी गले से नहीं उतर पा रहा है.

वीडियो

चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि सत्य प्रकाश ठाकुर ने भी बीते दिनों बयान दिया था कि अगर जनता चाहेगी तो वह चुनाव लड़ेंगे. उनका यह बयान पार्टी के हित में नहीं है. सत्य प्रकाश ठाकुर की ओर से की गई बयानबाजी एक षड़यंत्र के तहत की जा रही है, जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंच सके.

चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि चुनाव लड़ने की बात से ही पता चलता है कि वह कांग्रेस पार्टी को कितना अधिमान देते हैं. ऐसे में वे प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल को भी पत्र लिखकर अवगत करवाएंगे और मांग रखी जाएगी की कांग्रेस को कमजोर करने वाले बयान दे रहे पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए, जिससे प्रदेश में पार्टी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में मजबूत हो सके.

गौर रहे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, ठाकुर कौल सिंह व सुखविंदर सिंह सुक्खू की आपसी तनातनी का मामला पूरे प्रदेश भर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है और आए दिन इन नेताओं के समर्थक मीडिया में बयान बाजी भी कर रहे हैं. कुल्लू में भी इन दिनों कांग्रेस की बयानबाजी का दौर लगातार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.