कुल्लू: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी छुट्टियां बिताकर वापस सड़क मार्ग से जालंधर पहुंच गए. कपिल शर्मा पिछले कुछ दिनों से मनाली में अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए पहुंचे थे, वहीं पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटक स्थलों का भी कपिल शर्मा ने दोस्तों के संग घूमने का जमकर मजा उठाया.
कपिल शर्मा ने अपने घूमने की फोटो को सोशल मीडिया में भी साझा किया था जिसमें वह सभी काफी खुश नजर आ रहे थे. कपिल शर्मा अपने दोस्त के बताहर स्थित कॉटेज में रुके हुए थे. कपिल शर्मा ने सेब के बगीचों में घूमने का मजा लिया और गौरी शंकर मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा भी की और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी लिया.
सजला के स्थानीय निवासी का कहना था कि उन्होंने उनसे यहीं पर रहने की इच्छा जताई और कुछ जगह पर भी उन्होंने भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कुछ जगह को विशेष तौर पर चिन्हित किया ताकि वह आने वाले समय पर यहां पर अपना एक छोटा सा आशियाना बना सकें. स्थानीय निवासी जगदीश ने बताया कि कपिल शर्मा ने यहां ढाबे में और सिड्डू और मोमो का भी स्वाद लिया. जो उन्हें काफी पसंद आए.
इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों व पर्यटकों के साथ भी फोटो खींचे और लतीफे सुना कर भी उनका मनोरंजन किया.
ये भी पढ़ें- NH-5 पर खाई में गिरी कार, बेटे की मौत, पिता की हालात नाजुक