ETV Bharat / state

CM Sukhu Targeted BJP: 'भगवान भी BJP नेताओं का माफ नहीं करेगा, 3 बार केंद्रीय टीम दौरा करके चली गई पर केंद्र से राहत पैकेज नहीं मिला' - CM Sukhu Visited Kullu

कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा आपदा के बाद केंद्रीय टीम तीन बार हिमाचल का दौरा करके चली गई, लेकिन केंद्र से अभी तक प्रदेश को राहत पैकेज के नाम पर कुछ भी नहीं मिला. वहीं, सीएम ने आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास योजना की शुरुआत कुल्लू जिले से की. इस दौरान उन्होंने प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज के लाभ प्रदान किए. पढ़ें पूरी खबर.. (CM Sukhvinder Singh Sukhu Targeted BJP) (Himachal Politics)

CM Sukhu starts rehabilitation of disaster affected in kullu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने आपदा प्रभावितों के पुनर्वास की शुरुआत की
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 6:49 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 10:58 PM IST

ख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का बयान

कुल्लू: सीएम सुखविंदर सिंह ने कुल्लू के रथ मैदान में प्रभावितों को मकान बनाने के लिए पहली किस्त के रूप में ₹9.72 करोड़ की राहत राशि जारी की. इस दौरान सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. तीन बार केंद्रीय टीम प्रदेश का दौरा कर वापस लौट गई, लेकिन राहत के नाम पर केंद्र सरकार की ओर से आज तक कोई पैकेज नहीं मिल पाया है. ऐसे में भगवान भी भाजपा नेताओं को माफ नहीं करेगा. प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते 3500 घर क्षतिग्रस्त हुए. कांग्रेस सरकार ने आपदा में लगातार काम किया, लेकिन आपदा के समय में भाजपा ने काम करना तो दूर, बल्कि वे राजनीति करके अपनी रोटियां सेंकते रहे.

मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्होंने कई बार भाजपा के विधायकों और नेताओं से यह मांग रखी कि वे भी प्रदेश को पैकेज दिलाने की दिशा में काम करें और केंद्र सरकार से उत्तराखंड और भुज की तरह पैकेज देने की बात करें. ऐसे में भाजपा नेता सिर्फ बातें ही करते रहे और दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ फोटो खींचवाने का ही काम करते रहे, लेकिन प्राकृतिक आपदा से जूझने के लिए पैकेज की मांग करना बिल्कुल भूल गए. मुख्यमंत्री ने कहा अब धीरे-धीरे हिमाचल प्रदेश पटरी पर लौट रहा है. 10 साल में हिमाचल प्रदेश देश का समृद्ध और अमीर राज्य होगा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा जिला कुल्लू में आपदा प्रभावितों को ₹9 करोड़ की राहत राशि जारी की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल्लू में सबसे पहले आपदा आई और अब मदद भी कुल्लू से दी जा रही है. आपदा में 75000 से अधिक सैलानियों को सुरक्षित निकाला गया. प्रभावित परिवारों को भी शीघ्र राशि दी गई. उन्होंने कहा जिले में जुलाई माह में आई आपदा से लगभग 4800 लोग प्रभावित हुए है. इस दौरान जिले मे 522 पक्के कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए. जबकि 1106 पक्के मकानों और 960 कच्चे घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ.

वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में क्रशर चलाने की अनुमति दे दी गई है. अब लोगों को भवन निर्माण सामग्री भी मिल रही है. कुल्लू में भी अब क्रशर चलाने की अनुमति जल्द जारी की जाएगी, ताकि यहां पर भवन निर्माण सामग्री सभी लोगों को मिल सके. इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वह विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करें. ताकि लोगों को उन सभी विकास कार्यों का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें: विशेष राहत पैकेज तो दिया नहीं, हिमाचल के क्लेम का पैसा तो दे केंद्र सरकार- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

ख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का बयान

कुल्लू: सीएम सुखविंदर सिंह ने कुल्लू के रथ मैदान में प्रभावितों को मकान बनाने के लिए पहली किस्त के रूप में ₹9.72 करोड़ की राहत राशि जारी की. इस दौरान सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. तीन बार केंद्रीय टीम प्रदेश का दौरा कर वापस लौट गई, लेकिन राहत के नाम पर केंद्र सरकार की ओर से आज तक कोई पैकेज नहीं मिल पाया है. ऐसे में भगवान भी भाजपा नेताओं को माफ नहीं करेगा. प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते 3500 घर क्षतिग्रस्त हुए. कांग्रेस सरकार ने आपदा में लगातार काम किया, लेकिन आपदा के समय में भाजपा ने काम करना तो दूर, बल्कि वे राजनीति करके अपनी रोटियां सेंकते रहे.

मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्होंने कई बार भाजपा के विधायकों और नेताओं से यह मांग रखी कि वे भी प्रदेश को पैकेज दिलाने की दिशा में काम करें और केंद्र सरकार से उत्तराखंड और भुज की तरह पैकेज देने की बात करें. ऐसे में भाजपा नेता सिर्फ बातें ही करते रहे और दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ फोटो खींचवाने का ही काम करते रहे, लेकिन प्राकृतिक आपदा से जूझने के लिए पैकेज की मांग करना बिल्कुल भूल गए. मुख्यमंत्री ने कहा अब धीरे-धीरे हिमाचल प्रदेश पटरी पर लौट रहा है. 10 साल में हिमाचल प्रदेश देश का समृद्ध और अमीर राज्य होगा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा जिला कुल्लू में आपदा प्रभावितों को ₹9 करोड़ की राहत राशि जारी की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल्लू में सबसे पहले आपदा आई और अब मदद भी कुल्लू से दी जा रही है. आपदा में 75000 से अधिक सैलानियों को सुरक्षित निकाला गया. प्रभावित परिवारों को भी शीघ्र राशि दी गई. उन्होंने कहा जिले में जुलाई माह में आई आपदा से लगभग 4800 लोग प्रभावित हुए है. इस दौरान जिले मे 522 पक्के कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए. जबकि 1106 पक्के मकानों और 960 कच्चे घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ.

वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में क्रशर चलाने की अनुमति दे दी गई है. अब लोगों को भवन निर्माण सामग्री भी मिल रही है. कुल्लू में भी अब क्रशर चलाने की अनुमति जल्द जारी की जाएगी, ताकि यहां पर भवन निर्माण सामग्री सभी लोगों को मिल सके. इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वह विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करें. ताकि लोगों को उन सभी विकास कार्यों का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें: विशेष राहत पैकेज तो दिया नहीं, हिमाचल के क्लेम का पैसा तो दे केंद्र सरकार- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

Last Updated : Oct 21, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.