कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंज घाटी के रैला स्थित पाशी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. बादल फटने से पाशी में स्कूल की बिल्डिंग ध्वस्त हो गई है. हालांकि किसी भी तरह से जानी नुकसान की सूचना अभी नहीं है. बताया जा रहा है कि रात करीब 2:30 बजे बादल फटने से सैंज नदी में एक बार फिर उफान आ गया. जिससे सैंज बाजार में अफरा-तफरी मच गई.
सैंज में बाढ़ मचा चुकी है तबाही: पाशी में बादल फटने की सूचना मिलते ही सैंज बाजार के लोग रात को घर छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भाग गए. हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई. गौरतलब है कि इससे पहले 10 जुलाई को सैंज में बाढ़ से काफी तबाही हुई थी है. इस दौरान सैंज बाजार में 40 मकान और 30 दुकानों के बहने के अलावा कई दुकानों व घरों में मलबा भर गया था. इसके अलावा कई दुकानें व मकान क्षतिग्रस्त भी हुए थे.
मणिकर्ण में फ्लैश फ्लड: जिला कुल्लू में तबाही का मंजर अभी भी जारी है. इसी कड़ी में मणिकर्ण के गुरुद्वारा के पीछे से अचानक भारी मलबा और बाढ़ आई. यह घटना रात करीब 12 बजे घटी. जिस कारण मणिकर्ण में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय दुकानदारों ने भाग कर जान बचाई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना में 10 दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. दुकानों में पानी व मलबा भर गया है. जबकि मणिकर्ण गुरुद्वारा व शिव मंदिर के गेट में भी मलबा व पानी भर आया है.
भारी बारिश के बाद पहाड़ से गिरा मलबा: स्थानीय लोगों ने बताया कि मणिकर्ण गुरुद्वारा व शिव मंदिर के पिछे की पहाड़ी पर ने तो कोई नाला है और ही लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्र है, लेकिन यहां अचानक इतनी ज्यादा बारिश हुई कि पहाड़ी से भारी पानी व मलबा नीचे की ओर आया और पहाड़ी ने नाले का रूप धारण कर लिया. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है और नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.
मनाली के कर्जन नाले में बाढ़: गुरुवार रात जिला कुल्लू में भारी बारिश के कारण एक बार फिर नदी नाले उफान पर आ गए हैं. कई स्थानों पर बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ है. इसी कड़ी में मनाली-कुल्लू वामतट मार्ग के करजां नाले में भी बाढ़ आने की सूचना है. हालांकि इस घटना से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों के घरों व खेतों में पानी व मलबा घुस आया है. इसके अलावा कुछ वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए हैं.
ये भी पढे़ं: Cloud Burst in Kullu: खराहल घाटी में फटा बादल, घरों में घुसा पानी, कई वाहन भी बहे, एक की मौत, 2 घायल