कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते व्यासा मोड में वीरवार रात को एक दुकान में आग लग गई. आग लगने के चलते दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, साथ लगती दुकानों को भी नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाकी दुकानों में आग लगने से बचाया गया.
कपड़े की दुकान में आग लगी: वहीं, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार वीरवार रात के समय रेडीमेड गारमेंट की दुकान में आग लग गई. वहीं, आग लगने से दुकान की मालिक को काफी नुकसान होना बताया जा रहा है.
मकान को बचाया गया: अग्निशमन विभाग की टीम भी आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखे सारे कपड़े जलकर राख हो गए थे.यह दुकान डिंपल पत्नी होशियार सिंह की थी. वहीं, आग लगने से साथ लगती एक दुकान के मालिक रजत शर्मा की दुकान को भी नुकसान पहुंचा.अग्निशमन विभाग की टीम ने दुकान के ऊपर बने मकान को आग लगने से बचा लिया.
राहत राशि दी जाएगी: एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि अग्निशमन विभाग की टीम ने बाकी दुकानों को बचा लिया. वहीं राजस्व विभाग की टीम भी अब आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. प्रभावित दुकानदारों को सरकार की तरफ से राहत राशि प्रदान की जाएगी. बता दें कि आग किन कारणों से लगी यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है कि आग लगने का क्या कारण रहा.
ये भी पढ़ें : मंडी में बलात्कारी को 20 साल सजा: नाबालिग ने बात बंद की तो मां को कॉल करने लगा