कुल्लू: जिला में सीटू के कार्यकर्ताओं की ओर से किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी से लेकर ढालपुर तक अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति संबंधित सीटू ने ढालपुर तक एक रैली भी निकाली. वहीं, केंद्र सरकार से इस दौरान कृषि कानून को वापस लेने की भी मांग रखी गई. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन देते हुए आम जनता से भी आंदोलन को समर्थन देने का आग्रह किया.
आम जनता से किसान आंदोलन को सहयोग देने का किया आग्रह
धरने में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य महासचिव होतम सौंखला का कहना है कि 2 माह से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी किसान अपने आंदोलन में डटे हुए हैं और केंद्र सरकार भी उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. अब किसानों के आंदोलन को आम जनता का भी सहयोग मिलने लगा है और देश विदेश से भी कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इतना होने के बाद भी केंद्र सरकार कृषि कानून को रद्द नहीं कर रही है.
होतम सौंखला का कहना है कि कृषि कानून के नुकसान आज आम जनता भी जान चुकी है और आम जनता भी अब कानून के विरोध में है. ऐसे में किसानों भारत के आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार इस काले कानून को जल्द करें. गौर रहे कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में पहले भी कुल्लू में कई धरने प्रदर्शन आयोजित किए गए और अन्य संगठनों ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ेंः- ऊना: नशे में धुत पिता ने पत्नी और बेटी को पीटा, 2 साल की मासूम ने तोड़ा दम