ETV Bharat / state

Wrestler Protest in Delhi: महिला पहलवानों के समर्थन में उतरी CITU, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तार की मांग

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले कई दिनों से दिल्ली में महिला पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है. आज इन महिला पहलवानों के समर्थन में सीटू ने कुल्लू में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सीटू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से महिला पहलवानों को न्याय देने और बृजभूषण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

CITU protests against union government
कुल्लू में सीटू का प्रदर्शन.
author img

By

Published : May 18, 2023, 3:20 PM IST

Updated : May 18, 2023, 3:25 PM IST

जिला कुल्लू सीटू के महासचिव हौतम सोंखला.

कुल्लू: दिल्ली में न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिला पहलवानों का सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) ने समर्थन किया है. सीटू ने केंद्र सरकार से महिला पहलवानों को न्याय देने की मांग की है. महिला पहलावनों के समर्थन में आज सीटू सड़कों पर उतर आई. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए सीटू ने धरना प्रदर्शन किया और डीसी कार्यालय का घेराव किया.

इस दौरान सीटू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से महिला पहलवानों को न्याय दिलाने और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की. सीटू कार्यकर्ताओं ने सरकार से बृजभूषण सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने को कहा.

जिला कुल्लू सीटू के महासचिव हौतम सोंखला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार महिला सम्मान की बात करती है, लेकिन देश के लिए मेडल लाने वाली महिला पहलवानों की शिकायत पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही है? देशभर से लोग महिला पहलवानों के समर्थन के लिए दिल्ली आ रहे हैं और उनके साथ धरने प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना में हॉकी के लिए करोड़ों का एस्ट्रोटर्फ मैदान, लेकिन खिलाड़ियों को 1 किलोमीटर जाना पड़ता वॉशरूम और चेंजिंग रूम के लिए

हौतम सोंखला ने कहा कि सीटू कार्यकर्ताओं ने भी महिला पहलवानों के धरने का समर्थन किया है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार अभी तक कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पाई है? यह समझ से परे है. अगर भाजपा सच में महिलाओं की हितैषी है तो, उन्हें कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि महिला पहलवानों को न्याय मिल सके. हौतम सोंखला ने कहा आने वाले दिनों में भी महिला पहलवानों की आवाज को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा. वहीं, जब तक केंद्र सरकार महिला पहलवानों को न्याय नहीं देती है. तब तक सीटू महिला पहलवानों के सम्मान में आवाज उठाती रहेगी.

जिला कुल्लू सीटू के महासचिव हौतम सोंखला.

कुल्लू: दिल्ली में न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिला पहलवानों का सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) ने समर्थन किया है. सीटू ने केंद्र सरकार से महिला पहलवानों को न्याय देने की मांग की है. महिला पहलावनों के समर्थन में आज सीटू सड़कों पर उतर आई. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए सीटू ने धरना प्रदर्शन किया और डीसी कार्यालय का घेराव किया.

इस दौरान सीटू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से महिला पहलवानों को न्याय दिलाने और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की. सीटू कार्यकर्ताओं ने सरकार से बृजभूषण सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने को कहा.

जिला कुल्लू सीटू के महासचिव हौतम सोंखला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार महिला सम्मान की बात करती है, लेकिन देश के लिए मेडल लाने वाली महिला पहलवानों की शिकायत पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही है? देशभर से लोग महिला पहलवानों के समर्थन के लिए दिल्ली आ रहे हैं और उनके साथ धरने प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना में हॉकी के लिए करोड़ों का एस्ट्रोटर्फ मैदान, लेकिन खिलाड़ियों को 1 किलोमीटर जाना पड़ता वॉशरूम और चेंजिंग रूम के लिए

हौतम सोंखला ने कहा कि सीटू कार्यकर्ताओं ने भी महिला पहलवानों के धरने का समर्थन किया है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार अभी तक कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पाई है? यह समझ से परे है. अगर भाजपा सच में महिलाओं की हितैषी है तो, उन्हें कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि महिला पहलवानों को न्याय मिल सके. हौतम सोंखला ने कहा आने वाले दिनों में भी महिला पहलवानों की आवाज को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा. वहीं, जब तक केंद्र सरकार महिला पहलवानों को न्याय नहीं देती है. तब तक सीटू महिला पहलवानों के सम्मान में आवाज उठाती रहेगी.

Last Updated : May 18, 2023, 3:25 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.