कुल्लू: जिले के उपमंडल बंजार के बयोठ मोड़ पर हुए बस हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए घटनास्थल पर शांति यज्ञ करवाया गया. इस दौरान सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए पाठ किया गया और भगवान से पीड़ितों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई.
बता दें कि दुर्घटनास्थल पर ज्ञानदीप संस्था की ओर से यज्ञ करवाया गया. इस कार्यक्रम में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. विधायक ने मौके पर 21 मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक दिए. वहीं, कई पीड़ितों को उनके घर चेक भेज दिए गए हैं.
ये भी पढे़ं-कुल्लू बस हादसे पर हिमाचल परिवहन मंत्री ने जताया शोक, ओवरलोडिंग को बताया हादसे की वजह
गौरतलब है कि 20 जून 2019 को कुल्लू के बंजार में एक बस के खाई में गिरने से 46 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे का कारण ओवरलोडिंग और चालक की लापरवाही बताई जा रही है.
बताया जा रहा है बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे. बस में अधिकतर कॉलेज छात्र सवार थे, जो एडमिशन लेकर लौट रहे थे. हादसे में हताहत हुए अधिकतर लोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज के हैं. घायल व मृतक सराज के गाड़ागुशैण के निवासी हैं. प्रशासन द्वारा घायलों को फौरी राहत के रूप में 50,000 रुपये की राशि मौके पर ही दी गई थी.
ये भी पढे़ं-बड़ी खबर: कुल्लू बस हादसे में अभी तक 44 की मौत, 34 गंभीर रूप से घायल