ETV Bharat / state

बंजार बस हादसा: मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हुआ यज्ञ, पीड़ितों को सौंपे गए 4-4 लाख के चेक - checks handed to victims of banjar bus accident

बंजार में हुए बस हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए घटनास्थल पर शांति यज्ञ करवाया गया. इस कार्यक्रम में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. विधायक ने मौके पर 21 मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक दिए

घटनास्थल पर शांति यज्ञ
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:17 AM IST

कुल्लू: जिले के उपमंडल बंजार के बयोठ मोड़ पर हुए बस हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए घटनास्थल पर शांति यज्ञ करवाया गया. इस दौरान सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए पाठ किया गया और भगवान से पीड़ितों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई.

checks handed to victims of banjar bus accident
घटनास्थल पर शांति यज्ञ

बता दें कि दुर्घटनास्थल पर ज्ञानदीप संस्था की ओर से यज्ञ करवाया गया. इस कार्यक्रम में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. विधायक ने मौके पर 21 मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक दिए. वहीं, कई पीड़ितों को उनके घर चेक भेज दिए गए हैं.

checks handed to victims of banjar bus accident
घटनास्थल पर शांति यज्ञ

ये भी पढे़ं-कुल्लू बस हादसे पर हिमाचल परिवहन मंत्री ने जताया शोक, ओवरलोडिंग को बताया हादसे की वजह

गौरतलब है कि 20 जून 2019 को कुल्लू के बंजार में एक बस के खाई में गिरने से 46 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे का कारण ओवरलोडिंग और चालक की लापरवाही बताई जा रही है.

बताया जा रहा है बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे. बस में अधिकतर कॉलेज छात्र सवार थे, जो एडमिशन लेकर लौट रहे थे. हादसे में हताहत हुए अधिकतर लोग मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज के हैं. घायल व मृतक सराज के गाड़ागुशैण के निवासी हैं. प्रशासन द्वारा घायलों को फौरी राहत के रूप में 50,000 रुपये की राशि मौके पर ही दी गई थी.

ये भी पढे़ं-बड़ी खबर: कुल्लू बस हादसे में अभी तक 44 की मौत, 34 गंभीर रूप से घायल

कुल्लू: जिले के उपमंडल बंजार के बयोठ मोड़ पर हुए बस हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए घटनास्थल पर शांति यज्ञ करवाया गया. इस दौरान सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए पाठ किया गया और भगवान से पीड़ितों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई.

checks handed to victims of banjar bus accident
घटनास्थल पर शांति यज्ञ

बता दें कि दुर्घटनास्थल पर ज्ञानदीप संस्था की ओर से यज्ञ करवाया गया. इस कार्यक्रम में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. विधायक ने मौके पर 21 मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक दिए. वहीं, कई पीड़ितों को उनके घर चेक भेज दिए गए हैं.

checks handed to victims of banjar bus accident
घटनास्थल पर शांति यज्ञ

ये भी पढे़ं-कुल्लू बस हादसे पर हिमाचल परिवहन मंत्री ने जताया शोक, ओवरलोडिंग को बताया हादसे की वजह

गौरतलब है कि 20 जून 2019 को कुल्लू के बंजार में एक बस के खाई में गिरने से 46 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे का कारण ओवरलोडिंग और चालक की लापरवाही बताई जा रही है.

बताया जा रहा है बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे. बस में अधिकतर कॉलेज छात्र सवार थे, जो एडमिशन लेकर लौट रहे थे. हादसे में हताहत हुए अधिकतर लोग मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज के हैं. घायल व मृतक सराज के गाड़ागुशैण के निवासी हैं. प्रशासन द्वारा घायलों को फौरी राहत के रूप में 50,000 रुपये की राशि मौके पर ही दी गई थी.

ये भी पढे़ं-बड़ी खबर: कुल्लू बस हादसे में अभी तक 44 की मौत, 34 गंभीर रूप से घायल

Intro:बंजार बस हादसे में मृतकों की शांति के लिए हुए यज्ञ
मृतकों के परिजनों को सौंपे 4-4 लाख के चैकBody:

कुल्लू
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के बयोठ मोड़ पर बस हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए घटनास्थल पर शांति यज्ञ करवाया गया। इस दौरान सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए पाठ किया गया और भगवान से पीड़ितों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई। दुर्घटना स्थल पर ज्ञानदीप संस्था की ओर से यज्ञ करवाया गया। इस कार्यक्रम में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी वविशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक शौरी ने मौके पर 21 मृृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक वितरित किए। वही, कई पीड़ितों को चार-चार लाख के चेक उनके घर भेज दिए गए हैं। Conclusion:इस आत्मिक शांति यज्ञ में भाजपा मंडल बंजार के अध्यक्ष बलदेव महंत, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, सचिव जय सिंह, प्रधान शेर सिंह, जगदीश ठाकुर, बालक राम ठाकुर, कुलदीप सोनी, दुर्गा सिंह, भीम सेन, ध्यान सिंह मौजूद रहे।
Last Updated : Jun 28, 2019, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.