कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर मौसम से ने करवट ली है. मौसम के करवट के साथ भारी बारिश का दौर शुरु हो गया है. घाटी में आसमान से बरस रही आफत ने लोगों की चिंताएं बढा दी हैं. बता दें कि मनाली में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है.
घाटी में खराब मौसम के चलते जमकर बारिश हो रही है. जगह-जगह पर भूस्खलन का दौर जारी है. मनाली- चंडीगढ NH कुल्लू से मनाली के मध्य कई जगहों पर बाधित हो गया है. घाटी में ब्यास नदी ने फिर अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. मनाली के रांगडी और आलूग्राउंड में नेशनल हाईवे 3 पूरी तरह से बाधित हो गया है.
मार्ग के बाधित होने से आम जनता के साथ पर्यटकों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ मनाली-लेह NH और मनाली-काजा भी पूर्ण रूप से बंद पड़ा है. इन दो मार्गों पर सैकडों वाहन पिछले पचास घंटों से फंसे हुए हैं.
बीआरओं के जवान मार्ग बहाली के कार्य में जुटे हैं, लेकिन नालों के कारण सड़क पर अधिक मलबा आने के से मार्ग बहाल करने में खासी दिक्कत आ रही हैं. बीआरओ के जवानों ने जिला लाहौल-स्पीती के मनाली लेह मार्ग और मनाली काजा में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित कोकसर पंहुचाया है.