कुल्लू: जिला के उपमंडल बंजार में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि नाबालिग को बीती रात पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजन उसे कुल्लू के एक निजी अस्पताल में लेकर आए. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी. डॉक्टरों ने नाबालिग के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पाया कि वो साढ़े तीन महीने की गर्भवती है. इसके बाद परिजनों के भी होश उड़ गए. मामला गंभीर होने के चलते इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए. इसके बाद बंजार पुलिस थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने कहा कि पुलिस आरोपी के खिलाफ शारीरिक शोषण करने पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.