कुल्लू: मनाली में बिना अनुमति के गाने की शूटिंग की तैयारी दो लोगों की भारी पड़ गई. मनाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया है.
गाने की शूटिंग की थी तैयारी
जानकारी के मुताबिक मनाली पुलिस ने रमेश और चरणजीत नाम के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रमेश कुल्लू जिले के भुंतर का रहने वाला है जबकि चरणजीत पंजाब के फतेहगढ़ साहिब का निवासी है. ये दोनों बिना अनुमति के माल रोड पर गाने की शूटिंग की तैयारी कर रहे थे. जिसके लिए काफी संख्या में लोगों को इकट्ठा भी किया गया था.
कोविड-19 नियमों का उल्लंघन
पुलिस प्रशासन को जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोवड-19 से जुड़े मौजूदा दिशा निर्देशों की अवहेलना करने का मामला दर्ज किया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल मनाली के माल रोड पर इन दोनों के द्वारा गाने की शूटिंग की तैयारी हो रही थी. जिसके लिए वहां काफी भीड़ इकट्ठी की गई थी. वर्तमान में हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर किसी कार्यक्रम में कम से कम लोगों की उपस्थिति के निर्देश हैं.
कुल्लू में कोरोना के मामले
सोमवार रात तक कुल्लू जिले में कोरोना के कुल 4281 मामले थे जिनमें से 277 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 3921 लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना से अब तक 81 लोगों की मौत हो चुकी है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना नवंबर के बाद दिसंबर में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार तक हिमाचल में कुल 52,523 कोरोना के मामले थे जिनमें से 4888 एक्टिव केस थे. प्रदेश में कोरोना से 873 लोगों की मौत हो चुकी है.