कुल्लू: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है. लॉकडाउन के कारण देश भर में मजदूरों और गरीबों को रोजी-रोटी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लॉकडाउन के कारण लोग राशन को लेकर खाफी परेशान हैं. ऐसे समय में हिमाचल में ऐसे भी लोग हैं जो जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
कार सेवा दल के सदस्यों को ग्रामीण परिवेश में रह रही गरीब महिला के बारे में सोशल मीडिया से जानकारी मिली. सूचना मिलते ही कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह अपने सहयोगियों के साथ महिला शांति देवी के गांव पहुंचे. महिला के आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली. ग्रामीणों से जब उन्होंने महिला के बारे में पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि महिला का पति शराब की लत में अपनी सारी जगह जमीन बेच चुका है और कहीं चला गया है.
उसके बाद यह महिला लोगों की खेतों में काम कर अपने परिवार का गुजारा कर रही थी, लेकिन कर्फ्यू के दौरान उसे काम मिलना भी बंद हो गया. जिसके चलते उसे अपने छोटे बच्चों को पालने में परेशानी हो रही थी. सेवादल ने उस महिला को 1 महीने का राशन भी दिया. साथ में उसके तीन बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का भी निर्णय लिया.
मनदीप सिंह का कहना है कि अब हर माह महिला को परिवार चलाने के लिए राशन कि व्यवस्था की जाएगी. उसके तीनों बच्चों को स्कूल भी भेजा जाएगा. बता दें कि कार सेवा दल शहर में कई सामाजिक कार्य आयोजित करता है. कार सेवा दल इन दिनों एंबुलेंस सेवा भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को पहुंचाने का कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: सिरमौर में वर्दी वाले 'देवदूत', 160 KM का सफर कर मरीज को पहुंचाई दवाई