कुल्लू: जिले की मणिकर्ण घाटी के बरशेनी सड़क मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई. हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात के समय मणिकर्ण बरर्शेणी सड़क के बीच रास्कट गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि चालक रात के समय सवारियों को छोड़ने के लिए बरशेनी गया था. इसी दौरान वापस आते हुए कार खाई में गिर गई. अंधेरा होने के कारण रातभर घटना का किसो को पता नहीं चला. वहीं, सुबह सड़क मार्ग से गुजरते लोगों ने एक कार को खाई में गिरे हुए देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचक चालक के शव को गाड़ी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया.
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.