ETV Bharat / state

कुल्लूः एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग, बाल-बाल बची युवक की जान

कुल्लू जिला के बंजार में शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की कार अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी. हादसे में युवक घायल हो गया और गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई.

हादसा
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 1:33 AM IST

कुल्लूः बंजार उपमंडल में एक कार के सड़क से खेतों में लुढ़कने के बाद उसमें आग लग गई. कार में एक युवक घायल हो गया है जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में कार जलकर पूरी तरह राख हो गई है.

जानकारी के मुताबिक उपमंडल बंजार की फलाचन घाटी की तुंग पंचायत के गांव वठाहड के रांगचा नाला के समीप दोपहर बाद एक कार (एचपी -79 -0143) अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 फुट नीचे खेत जा गिरी. इस दौरान कार सवार व्यक्ति घायल हो गया और आग लगने से गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई.

गनीमत रही कार गिरते ही बाहर निकल गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी है कि युवक एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद बंजार की ओर जा रहा था. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. 32 वर्षीय युवक शिमला जिला के रामपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है.

कुल्लूः बंजार उपमंडल में एक कार के सड़क से खेतों में लुढ़कने के बाद उसमें आग लग गई. कार में एक युवक घायल हो गया है जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में कार जलकर पूरी तरह राख हो गई है.

जानकारी के मुताबिक उपमंडल बंजार की फलाचन घाटी की तुंग पंचायत के गांव वठाहड के रांगचा नाला के समीप दोपहर बाद एक कार (एचपी -79 -0143) अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 फुट नीचे खेत जा गिरी. इस दौरान कार सवार व्यक्ति घायल हो गया और आग लगने से गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई.

गनीमत रही कार गिरते ही बाहर निकल गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी है कि युवक एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद बंजार की ओर जा रहा था. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. 32 वर्षीय युवक शिमला जिला के रामपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है.

Intro:कुल्लू
वठाहड के रांगचा नाला में कार गिरने से जली ,एक युवक घायल ।Body:

उपमंडल बंजार की फलाचन घाटी की तुंग पंचायत के गांव वठाहड के रांगचा नाला
के समीप दोपहर बाद एक कार संख्या एचपी -79 -0143 के तकरीबन 100 फुट खेतों
में गिर जाने के कारण एक युवक घायल हो गया व कार में आग लगने से वाहन
पुरी तरह जल गया । गनीमत यह रही की युवक कार के गिरते ही निकल गया नही
तो वडा हादसा घटित हो सकता था । वताया जा रहा है कि युवक विवाह समारोह
में शरीक होने के लिए आया था व वापिस बंजार की ओर आ रहा था । स्थानिक
युवकों द्वारा घायल को घटना स्थल से निकाल कर अध्यापक अशोक के निजि वाहन
में बंजार अस्पताल पहुंचाया गया । Conclusion:घटना की सुचना मिलते ही पुलिस दल घटना
स्थाल की ओर रवाना हो गया । इस हादसे में वलबन्द्र सिंह 32 पुत्र अमर
सिंह गांव पनेल डाकघर लेलन तहसील रामपुर जिला शिमला को चोटे आई जिस का
उपचार बंजार अस्पताल में करवाया गया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.