ETV Bharat / state

रोहतांग टनल से बस की आवाजाही मौसम और BRO पर करेगी निर्भर, SDM जारी करेंगे यात्रियों की लिस्ट - एसडीएम कार्यालय से जारी की गई लिस्ट

बर्फबारी के बाद रोहतांग दर्रे बंद होने के कारण जिला प्रशासन ने बीआरो से एक बस शुरु करने की अनुमति लेकर बस सेवा शुरु करने का निर्णय लिया है. इस बस सेवा में लाभ लेने वाले यात्रियों की लिस्ट एसडीएम कार्यालय मनाली से जारी की जाएगी.

Bus service will start soon through rohtang tunnel
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 6:38 PM IST

लाहौल स्पीति/ मनालीः विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे पर बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से जहां मनाली-लेह मार्ग एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. वहीं, प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति का संर्पक सड़क के माध्यम से देश और प्रदेश से कट गया है. दर्रे पर मार्ग के बदं होने से दोनों और फंसे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला स्पीति के लोगों को अपने घरों को जाने में खासी दिक्क्तों का समाना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब मनाली प्रशासन और बीआरओ ने घाटी के लोगों की समस्या को देखते हुए मनाली से रोहतांग टनल से होते हुए सिसु तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को चलाने का फैसला लिया है. यह बस दर्रे के दोनों फंसे लोगों को रोहतांग टनल से दर्रे को पार करवाएगी. हांलकि इस बस को कब तक चलाया जाएगा यह मौसम और बीआरओ पर निर्भर करेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि लोगों की दिक्क्तों को देखते हुए बीआरओ के अधिकारियों से रोहतांग टनल से बस को जाने की अनुमति मांगी गई थी. जिस पर बीआरओं ने एक बस को रोजाना रोहतांग सुरंग से आने जाने के अनुमति दी है.

यह बस रोजाना मनाली के सोलंग से रोहतांग टनल के दूसरे सिरे तक जायेगी और फिर वंहा से यही बस लोगों को लेकर टनल के इस सिरे तक लेकर आयेगी. इस बस में उन्ही लोगों को जाने की अनुमति दी जायेगी जिनका नाम एसडीएम कार्यालय से जारी की गई लिस्ट में होगा और रोजाना टनल से जाने वाले लोगों की संख्या तय की गई है.

लाहौल स्पीति/ मनालीः विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे पर बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से जहां मनाली-लेह मार्ग एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. वहीं, प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति का संर्पक सड़क के माध्यम से देश और प्रदेश से कट गया है. दर्रे पर मार्ग के बदं होने से दोनों और फंसे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला स्पीति के लोगों को अपने घरों को जाने में खासी दिक्क्तों का समाना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब मनाली प्रशासन और बीआरओ ने घाटी के लोगों की समस्या को देखते हुए मनाली से रोहतांग टनल से होते हुए सिसु तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को चलाने का फैसला लिया है. यह बस दर्रे के दोनों फंसे लोगों को रोहतांग टनल से दर्रे को पार करवाएगी. हांलकि इस बस को कब तक चलाया जाएगा यह मौसम और बीआरओ पर निर्भर करेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि लोगों की दिक्क्तों को देखते हुए बीआरओ के अधिकारियों से रोहतांग टनल से बस को जाने की अनुमति मांगी गई थी. जिस पर बीआरओं ने एक बस को रोजाना रोहतांग सुरंग से आने जाने के अनुमति दी है.

यह बस रोजाना मनाली के सोलंग से रोहतांग टनल के दूसरे सिरे तक जायेगी और फिर वंहा से यही बस लोगों को लेकर टनल के इस सिरे तक लेकर आयेगी. इस बस में उन्ही लोगों को जाने की अनुमति दी जायेगी जिनका नाम एसडीएम कार्यालय से जारी की गई लिस्ट में होगा और रोजाना टनल से जाने वाले लोगों की संख्या तय की गई है.

Intro:लोकेशन मनाली

जिला लाहौल स्पीती के लोगों को मिली राहत ।

रोहताग टनल से हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस को आने जाने की मिली अनुमति।

बस का रोहतांग टनल से जाने आने का समय किया गया है निर्धारित ।

रोहतांग टनल से बस की आवाजाही मौसम और बीआरओ पर करेगी निर्भर ।Body:एंकर:- विख्व विख्यात रोहतांग दर्रे पर बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से जंहा मनाली लेह मार्ग एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है और हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीती का सम्पर्क सड़क माध्यम से देश और प्रदेश से सम्पर्क कट गया है । दर्रे पर मार्ग के बदं होने से दर्रे के दोनो और फंसे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । खासकर जिला लाहौल स्पीती के लोगों को अपने घरों को जाने में खासी दिक्क्तों का समाना करना पड़ रहा है । ऐसे में अब मनाली प्रशासन और बीआरओ ने घाटी के लोगों की समस्या को देखते हुए मनाली से रोहतांग सुंरग होते हुए सिसु तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को चलाने का फैसला लिया है । यह बस दर्रे के दोनों फंसे लोगों को रोहताग सुरगं से दर्रे को पार करवाईगी। हांलकि इस बस को कब तक चलाया जायेग यह मौसम और बीआरओ पर निर्भर करेगा ।अधिक जानकारी देते हुए मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि बीते दिनों दर्रे पर भारी बर्फबारी होने से रोहताग दर्रा वाहनों की आवाजाही के बंद हो गया था । जिससे लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में लोगों की दिक्क्तों को देखते हुए बीआरओ के अधिकारियो से वार्तालाप कर के रोहतांग सुरंग से बस को जाने की अनुमति मांगी थी जिस पर बीआरओं के द्वारा एक बस को रोजाना रोहतांग सुरंग से आने जाने के अनुमति दी गई है। किन्तु इस बस को रोहताग सुरंग से गुजरने के समय सीमा तय की गई है। उन्हाने कहा कि यह बस रोजाना मनाली के सोलंग से रोहतांग टनल के दुसरे सिरे तक जायेगी और फिर वंहा से यही बस लोगों को लेकर टनल के इस सिरे तक लेकर आयेगी ।उन्होने कहा कि इस बस में उन्ही लोगों को जाने की अनुमति दी जायेगी जिनका नाम एसडीएम कार्यालय से जारी की गई लिस्ट में होगा और रोजाना टनल से जाने वाले लोगों की संख्या तय की गई है।

बाइट:- रमन घरसंगी ,एसडीएम मनाली ।

रिपोर्ट- सचिन शर्मा, मनाली।

9418711004 , Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.