लाहौल स्पीति/ मनालीः विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे पर बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से जहां मनाली-लेह मार्ग एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. वहीं, प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति का संर्पक सड़क के माध्यम से देश और प्रदेश से कट गया है. दर्रे पर मार्ग के बदं होने से दोनों और फंसे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला स्पीति के लोगों को अपने घरों को जाने में खासी दिक्क्तों का समाना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब मनाली प्रशासन और बीआरओ ने घाटी के लोगों की समस्या को देखते हुए मनाली से रोहतांग टनल से होते हुए सिसु तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को चलाने का फैसला लिया है. यह बस दर्रे के दोनों फंसे लोगों को रोहतांग टनल से दर्रे को पार करवाएगी. हांलकि इस बस को कब तक चलाया जाएगा यह मौसम और बीआरओ पर निर्भर करेगा.
मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि लोगों की दिक्क्तों को देखते हुए बीआरओ के अधिकारियों से रोहतांग टनल से बस को जाने की अनुमति मांगी गई थी. जिस पर बीआरओं ने एक बस को रोजाना रोहतांग सुरंग से आने जाने के अनुमति दी है.
यह बस रोजाना मनाली के सोलंग से रोहतांग टनल के दूसरे सिरे तक जायेगी और फिर वंहा से यही बस लोगों को लेकर टनल के इस सिरे तक लेकर आयेगी. इस बस में उन्ही लोगों को जाने की अनुमति दी जायेगी जिनका नाम एसडीएम कार्यालय से जारी की गई लिस्ट में होगा और रोजाना टनल से जाने वाले लोगों की संख्या तय की गई है.