ETV Bharat / state

कुल्लू बस हादसा: बंजार के दर्जनों गांव में छाया मातम, रेस्क्यू कार्य में स्थानीय लोगों व पर्यटकों ने भी की मदद

कुल्लू के बंजार में गुरूवार को हुए हादसे ने जनता को झकझोर दिया है. बस हादसे से बंजार घाटी के दर्जनों गांव में मातम छाया हुआ है.

मृतकों का अंतिम संस्कार करते परिजन
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 3:09 PM IST

कुल्लू: जिले के बंजार में गुरूवार को हुए हादसे ने प्रदेश की जनता को एक बार फिर झकझोर दिया है. हादसें में 44 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अभी भी कुछ लोग गंभीर स्थिति से गुजर रहे हैं. बस हादसे से बंजार घाटी के दर्जनों गांव में मातम छाया हुआ है.

हादसे के बाद से बंजार घाटी के सराज के टील, बाहु, जिभी, घ्यागी, खाबल, मोहणी, पेड़चा, डिम्बरचाहड़ी, पाटन और मंडी सराज के खौली, थाचाधार, खनार व घाट पंचायतों के दर्जनों गांवों में मातम पसर गया है.

bus accident in banjar kullu
मृतकों का अंतिम संस्कार करते परिजन

जानकारी के अनुसार, इस बस में 4 बजे बंजार बस स्टैंड से कॉलेज के छात्र और हिम केयर स्वास्थ्य कार्ड बनवाने आए गाड़ागुशैणी के कई परिवार सवार थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र के खौली तक शाम 5 बजे पहुंचने वाली इस बस में बंजार से ही 70 से ज्यादा यात्री बैठ गए थे. वहीं, बयोट मोड़ के पास बस पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

ऐसे किया गया रेस्क्यू
इस सड़क दुर्घटना में घायलों को रेस्क्यू करने में स्थानीय लोगों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. बताया जा रहा है कि जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला कि बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और इसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल है. लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गहरी खाई से लोगों को ऊपर निकालने का कार्य शुरू किया.

इस दौरान कुछ पर्यटकों ने भी अपनी अपनी गाड़ियां घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए भेजी. वहीं, पर्यटक भी मौके पर ही रुक कर राहत कार्यों को अंजाम देने में जुट गए और अपने-अपने वाहनों से मरीजों को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए बंजार टैक्सी यूनियन से भी गाड़ियों को भेजा गया, जो मरीजों को घटनास्थल से बंजार व कुल्लू अस्पताल के लिए आती रही.

कुल्लू: जिले के बंजार में गुरूवार को हुए हादसे ने प्रदेश की जनता को एक बार फिर झकझोर दिया है. हादसें में 44 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अभी भी कुछ लोग गंभीर स्थिति से गुजर रहे हैं. बस हादसे से बंजार घाटी के दर्जनों गांव में मातम छाया हुआ है.

हादसे के बाद से बंजार घाटी के सराज के टील, बाहु, जिभी, घ्यागी, खाबल, मोहणी, पेड़चा, डिम्बरचाहड़ी, पाटन और मंडी सराज के खौली, थाचाधार, खनार व घाट पंचायतों के दर्जनों गांवों में मातम पसर गया है.

bus accident in banjar kullu
मृतकों का अंतिम संस्कार करते परिजन

जानकारी के अनुसार, इस बस में 4 बजे बंजार बस स्टैंड से कॉलेज के छात्र और हिम केयर स्वास्थ्य कार्ड बनवाने आए गाड़ागुशैणी के कई परिवार सवार थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र के खौली तक शाम 5 बजे पहुंचने वाली इस बस में बंजार से ही 70 से ज्यादा यात्री बैठ गए थे. वहीं, बयोट मोड़ के पास बस पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

ऐसे किया गया रेस्क्यू
इस सड़क दुर्घटना में घायलों को रेस्क्यू करने में स्थानीय लोगों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. बताया जा रहा है कि जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला कि बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और इसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल है. लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गहरी खाई से लोगों को ऊपर निकालने का कार्य शुरू किया.

इस दौरान कुछ पर्यटकों ने भी अपनी अपनी गाड़ियां घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए भेजी. वहीं, पर्यटक भी मौके पर ही रुक कर राहत कार्यों को अंजाम देने में जुट गए और अपने-अपने वाहनों से मरीजों को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए बंजार टैक्सी यूनियन से भी गाड़ियों को भेजा गया, जो मरीजों को घटनास्थल से बंजार व कुल्लू अस्पताल के लिए आती रही.

बंजार के दर्जनों गांवों में छाया मातम
स्थानीय युवाओं सहित पर्यटकों ने भी रेस्क्यू कार्य मे की मदद
कुल्लू
बंजार में हुए बस हादसे से जहां किसी ने अपने भाई को खोया तो कहीं अपने परिजनों के शवों को देखकर बिलखता ही रहा। इस सड़क दुर्घटना में 44 लोगों की मौत हो गई जबकि अभी भी कुछ लोग गंभीर स्थिति से गुजर रहे हैं। इस हादसे ने जिला कुल्लू की जनता को एक बार फिर झकझोर दिया है। वहीं इस हादसे के बाद बंजार घाटी के दर्जनों गांव में मातम छाया हुआ है। इस सड़क दुर्घटना में बंजार घाटी के सराज के टील, बाहु, जिभी, घ्यागी, खाबल, मोहणी, पेड़चा, डिम्बरचाहड़ी, पाटन और मंडी सराज के खौली, थाचाधार, खनार व घाट पंचायतों के दर्जनों गांवों में मातम पसर गया है। इस बस में 4 बजे बंजार बस स्टैंड से कॉलेज के छात्र और हिम केयर स्वास्थ्य कार्ड बनवाने आए गाड़ागुशैणी के कई परिवार सवार थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र के खौली तक शाम 5 बजे पहुंचने वाली इस बस में बंजार से ही 70 से अधिक यात्री बैठ गए थे और आगे 3 कि.मी. दूर भयोट मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी तो आसपास के लोग ऊंचाई देख सन्न रह गए। 
बॉक्स
इस सड़क दुर्घटना में घायलों को रेस्क्यू करने में स्थानीय लोगों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला कि बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और इसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल है। तो लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और गहरी खाई से लोगों को ऊपर निकालने का कार्य शुरू किया गया। वहीं कुछ पर्यटकों ने भी अपनी अपनी गाड़ियां घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए भेजी। पर्यटक भी मौके पर ही रुक कर राहत कार्यों को अंजाम देने में जुट गए और अपने अपने वाहनों में उन्होंने मरीजों को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए बंजार टैक्सी यूनियन से भी गाड़ियों को भेजा गया। जो मरीजों को घटनास्थल से बंजार व कुल्लू अस्पताल के लिए आती रही।
बॉक्स
गौर रहे  कि यह बस उपमंडल मुख्यालय से हर रोज यात्रियों से खचाखच भर कर जाती है लेकिन आज तक न तो एसडीएम ने कभी इसे रोका और न पुलिस ने कोई चालान काटा। इस बस से लोग हर बार छत पर भी सफर करते अक्सर देखे गए हैं क्योंकि बस परिचालक रैगुलर यात्रियों से कम किराया वसूलता है, जिससे इसमें कॉलेज के युवक व युवतियां ज्यादा होते हैं। जबकि इसके बाद एक सरकारी बस भी जाती है लेकिन उसके देरी से चलने की वजह से लोगों को अपने घरों तक पहुंचते-पहुंचते शाम हो जाती है। लिहाजा युवतियां अक्सर इसी बस से जाती हैं। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.