कुल्लू: जिला कुल्लू के बंदरोल और पतलीकूहल में वर्ल्ड बैंक की मदद से सब्जी मंडियों के लिए भवनों का निर्माण किया जाएगा. इन मंडियों में आधुनिक सुविधाओं से लैस बहुमंजिला भवनों को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
बंदरोल सब्जी मंडी के लिए एस्टिमेट, नक्शा और ब्लू प्रिंट भी भी तैयार कर लिया गया है. बंदरोल में बनने वाली सब्जी मंडी के लिए10 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित किया गया है. वहीं, पतलीकूहल में नई सब्जी मंडी भवन और नीलामी मंच के निर्माण का एस्टिमेट तैयार किया जा रहा है.
बड़ाग्रां पुल के समीप पतलीकूहल की पुरानी सब्जी मंडी फोरलेन की जद में आने से मंडी को जटेहड़ बिहाल में शिफ्ट करना पड़ा था लेकिन, भवन न होने के कारण मंडी को टेंटों से ही कारोबार चलाना पड़ रहा है.
गनीमत यह है कि इस भूमि पर सब्जी मंडी में नया भवन बनने जा रहा है. दोनों मंडियों में हर साल करोड़ों का कारोबार होता है लेकिन, बंदरोल और पतलीकूहल सब्जी मंडियों में नीलामी मंच और भवन न होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बरसात के दिनों में मंडियों में कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है. जिससे आढ़तियों के अलावा बाहर से आए सेब कारोबारियों और बागवानों के भारी दिक्कत होती है. मंडियों में माल ले जाना भी काफी मुश्किल हो जाता है. एपीएमसी के सचिव सुशील गुलेरिया ने बताया कि जल्द ही मंडियों में भवन तैयार होंगे.