कुल्लू: जिला कुल्लू के बदाह में स्थित बौद्ध मठ में भगवान बुद्ध की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सेवानिवृत्त डीजीपी प्रीतम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. जिला भर के बौद्ध अनुयायियों ने भी इसमें भाग लिया.
इस दौरान मठ में मौजूद बौद्ध धर्म गुरु ने कहा कि भगवान बुद्ध की गिनती दुनिया के महान पुरुषों में की जाती है. इसी दिन भगवान बुद्ध को बुद्धत्व की भी प्राप्ति हुई थी. पर्यटन नगरी मनाली के हिमालयन बुद्धिस्ट सोसायटी द्वारा भी भगवान बुद्ध की जयंती का आयोजन किया गया. मनाली में बौद्ध धर्म के सभी अनुयायियों से महात्मा बुद्ध की जयंती में भाग लिया और लोगों को शांति का संदेश दिया. मनाली में आयोजित समारोह में आसपास के क्षेत्रों में रह रहे बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर भगवान के संदेशों को भी सुना.
मनाली स्थित बौद्ध गोपा में पहली बार लामाओं द्वारा छम नृत्य का भी आयोजन किया और लामाओं ने अनुयायियों को बौद्ध धर्म की शिक्षाओं से भी अवगत करवाया.
पढ़ें- कोटखाई में छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी टीचर का 'गुड़िया कनेक्शन', गुरु-शिष्या का रिश्ता तार-तार