कुल्लू: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कुल्लू जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र कुल्लू, मनाली, बंजार और आनी में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य 15 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा. जिला में मतदाता सूचियों की त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए 1 से 30 सितंबर तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, लोकमित्र केंद्र या 1950 नंबर पर उपलब्ध मतदाता हेल्पलाइन के माध्यम से मतदाता अपना ब्यौरा सत्यापित कर सकते हैं.
डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशनकार्ड, बैंक पासबुक, किसान पहचान-पत्र या सरकारी-अर्द्धसरकारी कर्मचारी पहचान-पत्र में से किसी एक दस्तावेज की प्रतिलिपि प्रस्तुत करके मतदाता अपना ब्यौरा सत्यापित कर सकते हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारी एक से 30 सितंबर तक घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे. वह मृत या स्थान छोड़ चुके मतदाताओं, नए संभावित मतदाताओं और मतदान केंद्रों के भवनों का ब्यौरा इकट्ठा करेंगे.
डॉ. ऋचा वर्मा ने आम लोगों और सभी राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों से मतदाता सत्यापन अभियान में सहयोग करने तथा एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने की अपील की है.