ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते प्रदेश के ब्लड बैंक होने लगे खाली! मरीजों को मुश्किल से मिल रहा खून - ब्लड बैंक

कर्फ्यू के दौरान प्रदेश के ब्लड बैंकों में रक्तदाताओं के आने में कमी भी दर्ज की गई है. सहित प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो रहा है. मरीजों के तीमारदारों की भी परेशानियां बढ़ गई हैं.

blood shortage in blood banks of himachal
blood shortage in blood banks of himachal
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 6:27 PM IST

कुल्लू/मंडी: लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते अब प्रदेश के अस्पतालों में खून की कमी होने लगी है. मुश्किल से ही मरीजों को ब्लड बैंकों में खून मिल पा रहा है. मरीजों को खून के लिए अब तीमारदारों, रिश्तेदारों का ही सहारा है, जिन्हें भी कर्फ्यू के चलते अस्पताल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

कर्फ्यू के दौरान प्रदेश के ब्लड बैंकों में रक्तदाताओं के आने में कमी भी दर्ज की गई है. सहित प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो रहा है. मरीजों के तीमारदारों की भी परेशानियां बढ़ गई हैं. कर्फ्यू के दौरान अगर कोई अस्पताल में रक्त देने के लिए पहुंच जाए तो उसके बाद उसे घर जाने के लिए भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

कुल्लू अस्पताल में 250 यूनिट ब्लड भंडारण की क्षमता है, लेकिन यहां कर्फ्यू के दौरान 7 यूनिट से ज्यादा ब्लड एकत्र नहीं हो पाता है. ऐसे में कुल्लू अस्पताल में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्त का प्रबंध करना भी लॉक डाउन के दौरान एक चुनौती बना हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट.

कुल्लू में री इमेजिंग संस्था के अध्यक्ष व रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे कृष ठाकुर का कहना है कि उनकी संस्था लंबे समय से अस्पताल में मरीजों को रक्त का प्रबंध करती है, लेकिन कर्फ्यू के दौरान अब मुश्किलें बढ़ी हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को भी एक रक्तदान शिविर के आयोजन की अनुमति देनी चाहिए ताकि कुल्लू अस्पताल में रक्त का भंडारण हो सके.

वहीं जोनल अस्पताल मंडी के ब्लड बैंक में 300 यूनिट की क्षमता है, लेकिन यहां रक्त केवल अब इमरजेंसी के लिए रखा गया है. प्रदेशभर में 30 ब्लड बैंक हैं. इनमें 4000 यूनिट से अधिक ब्लड एकत्रित किया जा सकता है, लेकिन वर्तमान में खून की कमी है.

वहीं, वॉलिंटियर्स भी विपदा की इस घड़ी में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को ब्लड देने के लिए तैयार हैं. ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगाने चाहते हैं, लेकिन इस कोरोना कर्फ्यू के चलते यह संभव नहीं है.

हिमाचल में हैं कुल 22 ब्लड बैंक

हिमाचल में कुल 22 ब्लड बैंक हैं. जिसमें से आईजीएमसी शिमला में एकमात्र मॉडल ब्लड बैंक है, जहां हर तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. आईजीएमसी के मॉडल ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट (component separation unit) स्थापित है.

आईजीएमसी में हर साल 18 से 20 हजार ब्लड यूनिट इकट्ठा होता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 50 हजार यूनिट ब्लड भंडारण होता है. इसमें सबसे अधिक ब्लड डोनेशन में योगदान वॉलंटियर्स का रहता है. हिमाचल में करीब 85 फीसदी ब्लड इन्ही वॉलंटियर्स की वजह से होता है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वॉरियर: आज हाथों में मेहंदी रचनी थी...पर पहले फर्ज को दी प्राथमिकता

कुल्लू/मंडी: लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते अब प्रदेश के अस्पतालों में खून की कमी होने लगी है. मुश्किल से ही मरीजों को ब्लड बैंकों में खून मिल पा रहा है. मरीजों को खून के लिए अब तीमारदारों, रिश्तेदारों का ही सहारा है, जिन्हें भी कर्फ्यू के चलते अस्पताल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

कर्फ्यू के दौरान प्रदेश के ब्लड बैंकों में रक्तदाताओं के आने में कमी भी दर्ज की गई है. सहित प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो रहा है. मरीजों के तीमारदारों की भी परेशानियां बढ़ गई हैं. कर्फ्यू के दौरान अगर कोई अस्पताल में रक्त देने के लिए पहुंच जाए तो उसके बाद उसे घर जाने के लिए भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

कुल्लू अस्पताल में 250 यूनिट ब्लड भंडारण की क्षमता है, लेकिन यहां कर्फ्यू के दौरान 7 यूनिट से ज्यादा ब्लड एकत्र नहीं हो पाता है. ऐसे में कुल्लू अस्पताल में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्त का प्रबंध करना भी लॉक डाउन के दौरान एक चुनौती बना हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट.

कुल्लू में री इमेजिंग संस्था के अध्यक्ष व रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे कृष ठाकुर का कहना है कि उनकी संस्था लंबे समय से अस्पताल में मरीजों को रक्त का प्रबंध करती है, लेकिन कर्फ्यू के दौरान अब मुश्किलें बढ़ी हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को भी एक रक्तदान शिविर के आयोजन की अनुमति देनी चाहिए ताकि कुल्लू अस्पताल में रक्त का भंडारण हो सके.

वहीं जोनल अस्पताल मंडी के ब्लड बैंक में 300 यूनिट की क्षमता है, लेकिन यहां रक्त केवल अब इमरजेंसी के लिए रखा गया है. प्रदेशभर में 30 ब्लड बैंक हैं. इनमें 4000 यूनिट से अधिक ब्लड एकत्रित किया जा सकता है, लेकिन वर्तमान में खून की कमी है.

वहीं, वॉलिंटियर्स भी विपदा की इस घड़ी में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को ब्लड देने के लिए तैयार हैं. ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगाने चाहते हैं, लेकिन इस कोरोना कर्फ्यू के चलते यह संभव नहीं है.

हिमाचल में हैं कुल 22 ब्लड बैंक

हिमाचल में कुल 22 ब्लड बैंक हैं. जिसमें से आईजीएमसी शिमला में एकमात्र मॉडल ब्लड बैंक है, जहां हर तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. आईजीएमसी के मॉडल ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट (component separation unit) स्थापित है.

आईजीएमसी में हर साल 18 से 20 हजार ब्लड यूनिट इकट्ठा होता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 50 हजार यूनिट ब्लड भंडारण होता है. इसमें सबसे अधिक ब्लड डोनेशन में योगदान वॉलंटियर्स का रहता है. हिमाचल में करीब 85 फीसदी ब्लड इन्ही वॉलंटियर्स की वजह से होता है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वॉरियर: आज हाथों में मेहंदी रचनी थी...पर पहले फर्ज को दी प्राथमिकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.