कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और जनता भी उससे दुखी हो रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जो पूर्व की सरकार के जनहित के फैसले को बदलने वाला होगा. ऐसे में अब 4 मार्च को ढालपुर में जिला कुल्लू भाजपा के द्वारा आक्रोश रैली निकाली जाएगी और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसमें शामिल होंगे.
ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने जनता के हित में जो निर्णय लिए और 600 से अधिक संस्थान खोले गए, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही सभी संस्थान को बंद कर दिया गया, जबकि चुनी हुई सरकार के निर्णय को बदला नहीं जाता है और जनता के हित में उन संस्थानों को चलाया जाता है. ऐसे में अब आक्रोश रैली के माध्यम से प्रदेश की जनता को बीजेपी के द्वारा संदेश दिया जाएगा कि बीजेपी जनता के साथ है और कांग्रेस सरकार का सड़कों पर उतर कर विरोध किया जाएगा.
कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से आज कांग्रेस पिछड़ रही है, क्योंकि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को खुश करने के लिए सीएम ने कहा कि प्रदेश में हिंदू भावना को हमने हराया है. जो बिल्कुल गलत है. ऐसे में अब लग रहा है कि प्रदेश में भी कांग्रेस राज में अलगाववादी ताकतें सिर उठा सकती हैं. जो पूरे देश के लिए शर्मनाक बात होगी. भीमसेन शर्मा ने कहा कि ढालपुर में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत किया जाएगा और सर्किट हाउस से डीसी कार्यालय तक यह आक्रोश रैली निकाली जाएगी. वहीं, डीसी कुल्लू के माध्यम से एक ज्ञापन भी राज्यपाल को भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- National Level Holi Festival Sujanpur: पंजाबी गायक काका, शिवजोत और मन्नत नूर मचाएंगे धमाल