कुल्लू: कोरोना महामारी के एस दौर में बहुत से लोग कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए मौहिया करवा रहे हैं. इसी तरह सेवा ही संगठन कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की सेवा कर रहे हैं. तो वहीं जिला कुल्लू में प्रदेश संगठन के द्वारा भी भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे मंडल स्तर पर सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ संवाद रखें.
जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में भी कोरोना मरीजों की मदद के लिए कुल्लू भाजपा आगे आई है. कुल्लू भाजपा के पदाधिकारियों के द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को बर्तन, कंबल, फल सहित अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध करवाए गए हैं. वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के साथ बीच संवाद स्थापित कर उन्हें जरूरत का सामान मुहैया करवाया जा रहा है.
घरों पर ऑक्सीजन सिलेंडर करवाएं जाऐंगे उपलब्ध
इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए भी सिलेंडर की व्यवस्था कुल्लू भाजपा के द्वारा की गई है और जल्द ही कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों पर भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
फोन से उपलब्ध होगी डॉक्टर की सेवाएं
भाजपा के प्रवक्ता आदित्य गौतम ने बताया कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम को गति देने के लिए प्रदेश संगठन की ओर से भी निर्देश जारी हुए हैं. जिसका जिला कुल्लू में पालन किया जा रहा है. मरीजों को टेलीफोन के माध्यम से भी डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. कुल्लू भाजपा मंडल की बैठक में भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि वे बूथ स्तर पर भी कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ संवाद रखें और उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करें.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां