कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की कुल्लू विधानसभा सीट से बीजेपी नेता राम सिंह आजाद प्रत्याशी के दौर पर चुनावी अखाड़े में कूद गए हैं. उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. राम सिंह ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कुल्लू विधानसभा सीट से बीजेपी हाईकमान ने उनका नाम विधानसभा चुनावों के लिए दिया गया था लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जिद के कारण उनका टिकट काट दिया गया.
राम सिंह ने कहा कि वह पिछले कई सालों से संगठन के साथ जुड़े हुए हैं और संगठन के हर कार्यक्रम को उन्होंने जनता तक पहुंचाने का काम किया है लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जिद के चलते कुल्लू विधानसभा से बीजेपी का टिकट उन्हें नहीं मिल पाया. अब कुल्लू विधानसभा की जनता के कहने पर वे अब आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतर आए हैं और कुल्लू की जनता ही अब हिमाचल प्रदेश में सरकार तय करेगी. इसे पहले भाजपा नेता राम सिंह ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.
मुख्यमंत्री पर भेदभाव के आरोप: सरवरी से लेकर ढालपुर तक उनके समर्थकों के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ राम सिंह का स्वागत किया गया. रथ मैदान में भाजपा नेता राम सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी भेदभाव करने के आरोप लगाए. राम सिंह ने कहा कि यह लड़ाई अब आम कार्यकर्ताओं की लड़ाई बन गई है. उन्होंने इस मंच के माध्यम से आज पूरी सच्चाई जनता के बीच रखी है.
राम सिंह का कहना है कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में राज परिवार को ही तरजीह दी जाती रही है, जबकि उन्होंने कभी भी संगठन के साथ बगावत नहीं की है. वह आज आम कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कद्र करते हुए चुनावी मैदान में उतरे हैं. कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही लड़ाई में जीत हासिल कर कर ही मानेंगे.
राम सिंह ने कहा कि भाजपा संगठन ने कई ऐसे नेताओं को चुनावों में टिकट दिया है, उन्होंने भाजपा का भरपूर विरोध किया है. कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा ने पैराशूट नेता को टिकट दिया है, जिसकी आम जनता के बीच कोई पहुंच नहीं है. अब आगे का फैसला कुल्लू विधानसभा की जनता ही तय करेगी. आजाद प्रत्याशी राम सिंह ने कहा कि वर्तमान में विधायक रहते हुए कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू के विकास कार्यों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत खराब है और पर्यटन की दृष्टि में भी कुल्लू विधानसभा क्षेत्र को कोई खास मुकाम नहीं मिल पाया है.