ETV Bharat / state

बिलासपुर SIU टीम को मिली बड़ी कामयाबी, चरस के साथ 2 गिरफ्तार - जिला बिलासपुर

जिला एसपी ऑफिस की एसआईयू ने नौणी के पास नाकाबंदी के दौरान ट्रक नंबर एचपी -11C- 0472 को शक के आधार पर रुकवाया. टीम ने इस दौरान 34 साल के धर्मपाल निवासी गांव साई कनैता डाकघर छड़ोल तहसील व जिला बिलासपुर और 21 साल के अमन वर्मा गांव व डाकघर रानी कोटला तहसील व जिला बिलासपुर से 51.88 ग्राम चरस बरामद की.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 10:06 AM IST

Updated : Jul 28, 2019, 10:34 AM IST

बिलासपुर: जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये कामयाबी नाकाबंदी के दौरान मिली.

एसपी ऑफिस की एसआईयू ने नौणी के पास नाकाबंदी के दौरान ट्रक नंबर एचपी-11C- 0472 को शक के आधार पर रुकवाया. टीम ने इस दौरान 34 साल के धर्मपाल निवासी गांव साई कनैता डाकघर छड़ोल तहसील व जिला बिलासपुर और 21 साल के अमन वर्मा गांव व डाकघर रानी कोटला तहसील व जिला बिलासपुर से 51.88 ग्राम चरस बरामद की.

मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है और ट्रक को कब्जे में ले लिया जा चुका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बिलासपुर: जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये कामयाबी नाकाबंदी के दौरान मिली.

एसपी ऑफिस की एसआईयू ने नौणी के पास नाकाबंदी के दौरान ट्रक नंबर एचपी-11C- 0472 को शक के आधार पर रुकवाया. टीम ने इस दौरान 34 साल के धर्मपाल निवासी गांव साई कनैता डाकघर छड़ोल तहसील व जिला बिलासपुर और 21 साल के अमन वर्मा गांव व डाकघर रानी कोटला तहसील व जिला बिलासपुर से 51.88 ग्राम चरस बरामद की.

मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है और ट्रक को कब्जे में ले लिया जा चुका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने व मुकाम नौणी के पास नाकाबंदी के दौरान ट्रक नंबर एचपी11C 0472 मैं बैठे धर्मपाल पुत्र दिलाराम गांव साई कनैता डाकघर छड़ोल तहसील , थाना व जिला बिलासपुर उम्र 34 वर्ष व अमन वर्मा पुत्र ताराचंद गांव व डाकघर रानी कोटला तहसील, थाना व जिला बिलासपुर व उम्र 21 वर्ष से 51.88 ग्राम चरस बरामद की गई है ।जो दोनों धर्मपाल व अमन वर्मा उपरोक्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विशेष अन्वेषण इकाई ने गिरफ्तार करके व ट्रक उपरोक्त को कब्जे में लेकर मुकद्दमा जेर धारा 20-61-85 ND&PS Act मेँ पंजीकृत थाना करवाया है।तफ्तीश पुलिस द्वारा अमल मेँ लाई जा रही है।Body:EmgConclusion:पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने व मुकाम नौणी के पास नाकाबंदी के दौरान ट्रक नंबर एचपी11C 0472 मैं बैठे धर्मपाल पुत्र दिलाराम गांव साई कनैता डाकघर छड़ोल तहसील , थाना व जिला बिलासपुर उम्र 34 वर्ष व अमन वर्मा पुत्र ताराचंद गांव व डाकघर रानी कोटला तहसील, थाना व जिला बिलासपुर व उम्र 21 वर्ष से 51.88 ग्राम चरस बरामद की गई है ।जो दोनों धर्मपाल व अमन वर्मा उपरोक्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विशेष अन्वेषण इकाई ने गिरफ्तार करके व ट्रक उपरोक्त को कब्जे में लेकर मुकद्दमा जेर धारा 20-61-85 ND&PS Act मेँ पंजीकृत थाना करवाया है।तफ्तीश पुलिस द्वारा अमल मेँ लाई जा रही है।
Last Updated : Jul 28, 2019, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.