कुल्लू: जिला के भुंतर स्थित हाथीथान में कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, कार को भी खासा नुकसान हुआ है.
हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पहले हाथीथान स्थिति निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, लेकिन उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार हादसा भुंतर पुल के पास उस वक्त हुआ जब कार चालक सड़क के बीच में ही कार को मोड़ रहा था. उसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही मोटरसाइकिल की कार से भिड़ंत हो गई.
हादसे की जानकारी मिलते ही भुंतर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज करके हादसे की छानबीन शुरू कर दी है.