कुल्लू: जिला के भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर सरसाड़ी के पास क्षतिग्रस्त हुई सड़क का मरम्मत कार्य अतिशीघ्र पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं.
एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए सरसाड़ी में दो पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: दलान पंचायत में भालू का आतंक, अब तक कई मवेशियों को बना चुका है शिकार
एसडीएम ने बताया कि इन पुलिस कर्मचारियों की तैनाती के संबंध में पुलिस अधीक्षक कुल्लू से विशेष आग्रह किया गया है. एसडीएम ने सड़क की मरम्मत के दौरान वाहन चालकों से भी सहयोग की अपील की है.