ETV Bharat / state

इस पुल से गुजरते ही लोगों को हो जाते हैं 'यमराज' के दर्शन, कुंभकर्णी नींद में प्रशासन - मनाली की खुबसूरती

मनाली की खुबसूरती पर ब्यास नदी पर बना पुल किसी भी समय ग्रहण लगा सकता है. पुल की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि पुल के बीचो-बीच गढ्ढे पड़ चुके हैं.

टूट रहा पुल
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 5:51 PM IST

कुल्लू/मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पंहुचते हैं, लेकिन प्रशासन पर्यटकों और आम जनता की जान को खतरे में डाल कर चैन की नींद सो रहा है.


मनाली में ब्यास नदी पर बना पुल बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है. इस पुल की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि पुल पर से गुजरने वाला हर चालक अपनी जान को हथेली पर रख कर इसे पार कर रहा है. पुल पर बिच्छाई गई लोहे की चादरें जगह-जगह से टूट चुकी हैं. टूटी हुई चादरों के कारण पुल पर बडे़-बड़े गढ्ढे पड़ गए हैं. पुल पर पड़े गड्ढों से नीचे बह रही ब्यास नदी साफ दिखती है.

वीडियो

पुल की खस्ताहालत से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की दशा बहुत खराब होती जा रही है. इस पुल से रोजाना सैकडों वाहन गुजरते हैं, लेकिन पुल पर लगी लोहे की चादरों के टूटने से पुल में जगह-जगह छेद पड़ चुके हैं. जिससे कई वाहनों के टायर भी यंहा पर फट रहे हैं. वाहन चालकों का कहना है कि समय रहते पुल की हालत में सुधार नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.


बता दें कि यह पुल मनाली शहर को कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग से जोड़ता है. रोहतांग और सोलंग नाला जैसे पर्यटन स्थलों की ओर जाने के लिए भी इसी पुल से वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण इस पुल की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि लोग अब इस पुल पर पैदल चलने से भी कतरा रहे हैं.

कुल्लू/मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पंहुचते हैं, लेकिन प्रशासन पर्यटकों और आम जनता की जान को खतरे में डाल कर चैन की नींद सो रहा है.


मनाली में ब्यास नदी पर बना पुल बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है. इस पुल की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि पुल पर से गुजरने वाला हर चालक अपनी जान को हथेली पर रख कर इसे पार कर रहा है. पुल पर बिच्छाई गई लोहे की चादरें जगह-जगह से टूट चुकी हैं. टूटी हुई चादरों के कारण पुल पर बडे़-बड़े गढ्ढे पड़ गए हैं. पुल पर पड़े गड्ढों से नीचे बह रही ब्यास नदी साफ दिखती है.

वीडियो

पुल की खस्ताहालत से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की दशा बहुत खराब होती जा रही है. इस पुल से रोजाना सैकडों वाहन गुजरते हैं, लेकिन पुल पर लगी लोहे की चादरों के टूटने से पुल में जगह-जगह छेद पड़ चुके हैं. जिससे कई वाहनों के टायर भी यंहा पर फट रहे हैं. वाहन चालकों का कहना है कि समय रहते पुल की हालत में सुधार नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.


बता दें कि यह पुल मनाली शहर को कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग से जोड़ता है. रोहतांग और सोलंग नाला जैसे पर्यटन स्थलों की ओर जाने के लिए भी इसी पुल से वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण इस पुल की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि लोग अब इस पुल पर पैदल चलने से भी कतरा रहे हैं.

Intro:मनाली वामतट मार्ग और रोहतांग मार्ग को मनाली शहर से जोड़ने वाले पुल की हालत खस्ता ।
जगह जगह टूट चुकी है पुल में लगी लोहे की चादरें ।
पुल पर टूटी लोहे चादरें और पड़े ग्ढडे दे रहे हादसों को न्यौता ।Body:
एंकर:- पर्यटन नगरी मनाली पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है । हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यंहा घूमने के लिए पंहुचता है । एक तरफ जंहा मनाली में हर साल पर्यटकों की संख्या बढती जा रही है वहीं दुसरी और यहां की सुविधाएं अभी भी पुरानी है। जिसके कारण मनाली आने वाले पर्यटकों संग यंहा के स्थानिय जनता को खासी परेशानी का सामना करना पडता है और इनमें सबसे बडी परेशानी का कारण है मनाली में लगने वाला जाम जिस से स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी घण्टों जाम में फंसे रहना पडता हैं। मनाली में जाम लगने का एक कारण ब्यास नदी पर बना पुल भी है । इस पुल की हालत अब ऐसी हो गई हैं कि इस पुल पर से गुजरने वाले हर वाहन चालक अपनी जान हथेली पर रख कर इस पुल को पार करते है । पुल पर लगी लोहे की चादरें जगह जगह से टूट चुकी है जिसके कारण पुल में बीच बीच में बडे बड़े गढडे पड़ गऐ हैं । पुल की इस खस्ताहाल से वाहन चालकों को भी अपने वाहन चलाने में खासी परेशानी हो रही है । वाहन चालकों का कहना है कि पुल की दशा बहुत बुरी है इस पुल से रोजाना सैकडों वाहन गुजरते हैं । किन्तु पुल पर लगी लोहे की चादरों के टुटने से पुल में जगह जगह छेद पड़ चुके है जिससे कई वाहन के टायर भी यंहा पर फट चुके हैं । वाहन चालकों का कहना है कि यदि समय रहते इन्हें ठीक नही किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।

बाईट :- दुष्यंत, मोहन, वाहन चालकConclusion:बता दें कि यह पुल मनाली शहर को कुल्लू मनाली वामतट मार्ग से जोडता है और रोहतांग व पर्यटन स्थल सोलग नाला आदि के लिए भी इसी पुल से वाहनों की आवाजाही होती है। किन्तु पिछले कुछ समय से इस पुल की हालत ऐसी हो गई है कि इस पुल पर अब पैदल चलने में भी डर लगता है । यदि समय रहते इस पुल की मरम्मत नही की गई तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.