कुल्लू/मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पंहुचते हैं, लेकिन प्रशासन पर्यटकों और आम जनता की जान को खतरे में डाल कर चैन की नींद सो रहा है.
मनाली में ब्यास नदी पर बना पुल बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है. इस पुल की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि पुल पर से गुजरने वाला हर चालक अपनी जान को हथेली पर रख कर इसे पार कर रहा है. पुल पर बिच्छाई गई लोहे की चादरें जगह-जगह से टूट चुकी हैं. टूटी हुई चादरों के कारण पुल पर बडे़-बड़े गढ्ढे पड़ गए हैं. पुल पर पड़े गड्ढों से नीचे बह रही ब्यास नदी साफ दिखती है.
पुल की खस्ताहालत से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की दशा बहुत खराब होती जा रही है. इस पुल से रोजाना सैकडों वाहन गुजरते हैं, लेकिन पुल पर लगी लोहे की चादरों के टूटने से पुल में जगह-जगह छेद पड़ चुके हैं. जिससे कई वाहनों के टायर भी यंहा पर फट रहे हैं. वाहन चालकों का कहना है कि समय रहते पुल की हालत में सुधार नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
बता दें कि यह पुल मनाली शहर को कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग से जोड़ता है. रोहतांग और सोलंग नाला जैसे पर्यटन स्थलों की ओर जाने के लिए भी इसी पुल से वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण इस पुल की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि लोग अब इस पुल पर पैदल चलने से भी कतरा रहे हैं.