कुल्लू: मणिकर्ण घाटी की दनोगी पंचायत के गनाखला गांव में भालू ने किसान पर हमला किया है. इससे किसान को पैर में चोटें आई हैं. घायल किसान को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार किसान खेत में काम कर रहा था. इस दौरान अचानक भालू ने किसान पर हमला कर दिया. हालांकि, शोर मचाने पर भालू भाग गया. घायल किसान को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है.
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में भालू ने आतंक मचा रखा है. बिजली महादेव जंगल के साथ लगते आलज, गनाखला, भ्रैण, देवधार आदि गांवों में भालू कई पालतू जानवरों को भी अपना शिकार बना चुका है.
मामले की पुष्टि एसपी गौरव सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि दनोगी पंचायत के गनाखला गांव में भालू ने बुद्घि सिंह (48) पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि घायल का उपचार कुल्लू अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: आनी किसान सभा कृषि विधेयकों का जताया विरोध, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन