शिमला: बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल प्रदेश के 27वें राज्यपाल पद की शपथ ले ली है. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी ने बंडारू दत्तात्रेय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
इससे पहले मंगलवार शाम को बंडारू दत्तात्रेय राजधानी शिमला पहुंचे. राजभवन पहुंचने पर बंडारू दत्तात्रेय व उनकी पत्नी वसंथा का सीएम जयराम ठाकुर ने स्वागत किया.
बंडारू दत्तात्रेय के राजनीतिक सफर पर एक नजर
बंडारू दत्तात्रेय बीजेपी की संयुक्त आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष थे. वे सिकंदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 10 वीं, 12 वीं, 13वीं लोकसभा (1 991-2004) और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के केंद्रीय मंत्री के लिए संसद के सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया था. बंडारू दत्तात्रेय का जन्म 26 फरवरी, 1947 को हैदराबाद में हुआ था. आमतौर पर उन्हें दत्तन्ना कहा जाता था. उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद आंध्र प्रदेश से बीएससी की डिग्री ले रखी है.